We fought the British Empire RSS BJP is a joke says Rahul Gandhi In Congress Headquarter ANN
Rahul Gandhi In Congress District President Meeting: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (27 मार्च, 2025) को कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्षों के सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी दल बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस समय विचारधारा की लड़ाई चल रही है. एक तरफ बीजेपी और आरएसएस है तो दूसरी तरफ कांग्रेस.
उन्होंने कहा, ‘हम विचारधारा की लड़ाई लड़ रहे हैं. भारत को लेकर दो नज़रिया है. एक तरफ़ आरएसएस है, मतलब तानाशाही, कमजोर और पिछड़ी जातियों का दमन, महिलाओं का अपमान. दूसरी तरफ़ कांग्रेस की विचारधारा जो हमें आजादी देती है, जो सभी जाति–धर्म के साथ समान व्यवहार करता है और भारत को बराबरी वाला और सौहार्दपूर्ण देश बनाना चाहती है.’
बीजेपी पर लगाया बंटवारे का आरोप
राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी की ओर से किए जा रहे बंटवारे के बारे में आप जानते हैं. आप देख सकते हैं कि दो–तीन व्यापारी बहुत हद तक ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह काम कर रहे हैं. वो हर चीज के मालिक बने हुए हैं. जो वो जो चाहते हैं, वो उन्हें मिलता है. चाहे जमीन हो या रक्षा सौदे. ये वो भारत नहीं है, जिसका निर्माण कांग्रेस ने करना चाहा. कांग्रेस ने ऐसा भारत बनाना चाहा, जिसमें हर शख़्स सपने देख सके.’
‘कांग्रेस ने अंग्रेजों से मुश्किल लड़ाई लड़ी’
ब्रिटिश शासन के दौर को याद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ ली तो आज बीजेपी से लड़ना मुश्किल नहीं है. उन्होंने कहा, ‘इसी बात की लड़ाई है. ये मुश्किल लड़ाई है लेकिन हममें इससे कहीं ज़्यादा मुश्किल लड़ाई लड़ी है. हमने ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ाई लड़ी है. ब्रिटिश साम्राज्य की तुलना में आरएसएस–बीजेपी जोक (कुछ भी नहीं) है.’