WB Police SI And Sergeant 2023 Exam Schedule Released Admit Card Will Be Available To Download From This Date – WB Police SI और सार्जेंट 2023 एग्जाम शेड्यूल जारी, एडमिट कार्ड इस डेट से कर पाएंगे Download
नई दिल्ली:
WB Police SI, Sergeant 2023 Exam Schedule: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने कोलकाता पुलिस में सब-इंस्पेक्टर/सब-इंस्पेक्टर (Unarmed Branch), सब-इंस्पेक्टर (Armed Branch) और सार्जेंट 2023 भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. डब्ल्यूबीपीआरबी ने 28 जनवरी को होने वाली डब्यूबी पुलिस एसआई और सार्जेंट 2023 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा शेड्यूल जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर परीक्षा कार्यक्रम को देख सकते हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 309 सब-इंस्पेक्टर/सब-इंस्पेक्टर पदों को भरना है.