Wayanad Landslide LIVE Updates Meppadi Kerala Landslide Hundreds Feared Trapped NDRF Search Rescue Operation
वायनाड भूस्खलन पर केरल की मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज सुबह करीब 3 बजे यह हादसा हुआ.. अभी बचाव अभियान जारी है. हम अपने लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. अब तक हमें अलग-अलग अस्पतालों में 24 शव मिले हैं और कई घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है. हमने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में कंट्रोल रूम खोले हैं. मुख्यमंत्री खुद राज्य में पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और निर्देश दे रहे हैं. हमने वायनाड में और दवाइयां भेजी हैं.”
VIDEO | Wayanad landslides: “It’s very unfortunate that early this morning around 3 am, massive landslides occurred in Wayanad, and rescue operations are going on. We are exploring everything possible to rescue the lives of our people. So far, we have received 24 bodies in… pic.twitter.com/L19gOP3oVx
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2024