watch Ramjanam Yogi blows conch Varanasi in presence of PM Narendra Modi video viral who is ramjanam yogi
Ramjanam Yogi Sankhnaad: उत्तर प्रदेश स्थित वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. बाद में पीएम मोदी गंगा आरती के दौरान भी मौजूद रहे.
इस गंगा आरती के दौरान शंख बजाने वाले रामजनम योगी की जमकर चर्चा हो रही है. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने 2 मिनट 40 सेकेंड तक शंखनाद किया और उसके बाद हर हर महादेव कह कर शंखनाद संपन्न किया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शंखनाद शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुछ बात की और फिर मुस्कुराने लगे. शंखनाद संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने ताली भी बजाई.
‘षोडशोपचार’ विधि से पूजन अर्चन
काशी विश्वनाथ मंदिर जाने से पहले, मोदी ने मेहंदीगंज में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन को संबोधित किया और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए. मंदिर के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्रा ने मंत्रोच्चार के बीच ‘षोडशोपचार’ विधि से पूजन अर्चन कराया. मंदिर में, प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को स्मृति चिन्ह भेंट किया.
मोदी ने लिखी ये बात
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया, ‘‘काशी विश्वनाथ मंदिर में भारत की प्रगति और 140 करोड़ भारतीयों की समृद्धि के लिए प्रार्थना की. महादेव का आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहे और सभी सुखी और स्वस्थ रहें.’’
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘काशी में बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना कर मन को असीम संतोष मिला. बाबा से सभी देशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. जय बाबा विश्वनाथ!’’
इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार की रात सिगरा स्टेडियम में इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
मोदी ने निरीक्षण के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘काशी के डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रगति की समीक्षा की. इस स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से काशी के युवाओं को बहुत मदद मिलेगी.’’