Sports

WATCH LIVE: PM Modi Is Discussing With Board Candidates, Giving Tips For Success – PM मोदी कर रहे हैं बोर्ड परीक्षार्थियों से चर्चा, देखें 10 बड़ी बातें


PM मोदी कर रहे हैं बोर्ड परीक्षार्थियों से चर्चा, देखें 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी छात्रों को परीक्षा के टिप्स दे रहे हैं. पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी भी परीक्षा होती है. आप उस जगह पर हैं, जहां विश्व के नेताओं ने वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की थी. पीएम मोदी ने कहा कि विद्यार्थियों के बैच बदलते रहते हैं. मगर टीचर के बैच नहीं बदलते हैं. हर मां-बाप ने किसी न किसी रूप में इस समस्या को झेला है. ऐसे में इसका समाधान क्या है. परीक्षा सबकी ज़िंदगी में आती है.

यह भी पढ़ें

किसी भी प्रकार के प्रेशर को झेलने के लिए खुद को मजबूत बनाएं. जीवन में कई परेशानियां आती हैं, ऐसे में हमको तैयार रखने की ज़रूरत है. 

पीएम मोदी ने कहा कि हमें ज्यादा परीक्षा के बारे में नहीं सोचना चाहिए. हमें धीरे-धीरे पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है. जिंदगी में खुद पर प्रेशर ना डालिए. 

पीएम मोदी ने कहा कि अभिभावक भी बच्चे पर प्रेशर देते हैं. अभिभावक हमेशा दूसरे बच्चों का उदाहरण देते हैं. घर के सभी सदस्य बच्चों पर प्रेशर देते हैं. 

पीएम मोदी ने कहा कि कई बार समझ के अभाव में हम परेशान होते हैं. ऐसे में हमें कारण के बारे में सोचना चाहिए. छात्रों के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए. फैमिली को बच्चों से बात करनी चाहिए. 

 घरवाले पैदा करते हैं प्रेशर

पीएम मोदी ने कहा, मां बाप प्रेशर पैदा करते हैं. जल्दी उठता नहीं, सोता रहता है, ये कहते रहते हैं कि देख तेरा दोस्त पढ़ रहा है तू नहीं पढ़ रहा फेल हो जाएगा. मां थक जाती तो पापा की कॉमेटरी शुरू, उसके बाद बड़े भाई की फिर स्कूल जाए तो टीचर की कमेंटरी शुरू हो जाती है. पीएम मोदी ने पैरेंट्स से कहा कि बच्चों की तुलना किसी से ना करें. बच्चों के मन में द्वेष की भावना पैदा होती है.

किसी से द्वेष ना करें

पीएम मोदी ने छात्रों से बातचीत में कहा कि आपको खुद से कॉम्पीटिशन करना है. 100 अंक में किसी के 90 अंक आते हैं तो किसी के कम. देखा जाए तो 100 अंक सबके लिए हैं. हमें कोशिश करनी चाहिए कि खुद पर मेहनत करें. किसी से द्वेष ना करें.

दोस्तों से संवाद करें

पीएम मोदी ने छात्रों से बातचीत में कहा कि होशियार बच्चों से दोस्ती करें. उनसे द्वेष ना करें. दोस्तों से कई विषयों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कोई गणित में तेज है तो उससे गणित सीख लीजिए. कोई भाषा में तेज है तो उससे भाषा के बारे में जानकारी ले लिया जाए. दोस्ती के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि दोस्ती बिना लाभ-हानि के होता है. दोस्ती पूरी ज़िंदगी भर की होती है. हमें अच्छे दोस्तों से सीखने की ज़रूरत है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *