Watch Kapil Sibal On All Parties Meeting In Patna On 23 June Kapil Sibal Statement On Lok Sabha 2024 Bihar News
पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. वहीं बीजेपी के साथ-साथ विभिन्न दलों के नेताओं की बयानबाजी भी जारी है. नेता एक दूसरे को घेरने और जनता के बीच अपनी पैठ बनाने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते फिर चाहे वह ओडिशा ट्रेन हादसे का मामला हो या बिहार के भागलपुर में पुल हादसा.
विपक्षी दलों की बैठक पर कपिल सिब्बल ने दी ये जानकारी
पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की अहम बैठक होने जा रही है. दावा किया जा रहा है कि इस मीटिंग में ज्यादातर विपक्षी दलों के नेता या प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे जहां लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नीतीश कुमार समेत हम सभी चाहते हैं कि विपक्ष एकजुट हो.
इस बीच 23 जून को होने वाली बैठक को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा “सभी विपक्षी दलों ने चर्चा के माध्यम से एक समझौते पर आने का फैसला किया है, ताकि वे 2024 के लोकसभा चुनाव को एक साथ लड़ सकें”.
कपिल सिब्बल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि विपक्षी दलों का एक ऐसा ढांचा बनेगा जिससे कि वे इकट्ठा होकर 2024 का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि इसका ढांचा कैसा होगा? कॉमन एजेंडा कैसा होगा इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता लेकिन इतना जरूर मुझे मालूम है कि सभी विपक्षी दलों ने अब यह फैसला किया है कि ताकि इकट्ठा होकर हम 2024 का चुनाव लड़ सकें.
पटना में विपक्षी दलों की बैठक तेजस्वी यादव ने किया ये दावा
बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होगी. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस बैठक में सभी दलों के प्रमुख और राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि देश में जिस तरह तानाशाही का मौहाल है और लोकतंत्र पर प्रहार हो रहा है, ऐसे विपक्षी दलों की यह बैठक बहुत अहम है. वहीं ललन सिंह ने आरोप लगाया कि देश में आपातकाल जैसी स्थिति है.
इसे भी पढ़ें: Saran Crime: खुद के अपहरण की रच डाली थी साजिश, मामला पर्दाफाश होने पर युवक ने बताई पूरी कहानी?