Watch Himachal BJP candidate from Dehra Hoshiyar singh claim My life is in danger ann
Dehra Bye-Election 2024: जिला कांगड़ा के तहत आने वाले देहरा विधानसभा क्षेत्र में कल (10 जुलाई) को उपचुनाव है. उपचुनाव से ठीक एक दिन पहले सियासत गर्मा गई है. सोशल मीडिया पर होशियार सिंह ने एक वीडियो साझा किया है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में उन्होंने आरोप लगाए हैं कि कुछ लोग उनका गाड़ी में पीछा कर रहे हैं, जिन्हें होशियार सिंह ने रोका है. भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह का आरोप है कि यह सभी पुलिस जवान हैं और सिविल ड्रेस में बीते कई दिनों से पीछा कर रहे हैं.
होशियार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई दिनों से उनके घर के बाहर पुलिस जवान गाड़ियों में बैठे रहते हैं और उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. होशियार सिंह ने कहा कि वह कोई आरोपी नहीं है, जो इस तरह उनके घर के बाहर पुलिस की गश्त लगाई जा रही है. होशियार सिंह ने कहा कि अगर उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिक्योरिटी न होती, तो उन्हें मार दिया जाता. होशियार सिंह का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें होशियार सिंह एक आला अधिकारी से भी बात कर रहे हैं.
देहरा में BJP प्रत्याशी होशियार सिंह ने अपनी जान को खतरा बताया है. 10 जुलाई को देहरा में उपचुनाव है. होशियार सिंह का मुकाबला कांग्रेस की कमलेश ठाकुर के साथ है. कमलेश ठाकुर CM सुक्खू की धर्मपत्नी हैं. होशियार सिंह का आरोप है पुलिस के जवान सिविल ड्रेस में उनका पीछा कर रहे हैं. pic.twitter.com/qxFM9SWvgf
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) July 9, 2024
‘दोबारा ऐसा हुआ, तो गोली मार दूंगा’
इस वीडियो में होशियार सिंह का रहे हैं कि अगर अगली बार दोबारा ऐसा हुआ, तो वह गोली मार देंगे. होशियार सिंह ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उनके सुरक्षा जवानों को शूट एट साइट के स्पष्ट ऑर्डर भी हैं. होशियार सिंह ने कहा कि उनकी पुलिस के आला अधिकारी फिरोज खान से बात हुई. फिरोज खान ने उन्हें बताया है कि यह जवान गश्त कर रहे हैं. होशियार सिंह के आरोप है कि उनकी धर्मपत्नी के साथ जिन्होंने उनके लिए प्रचार किया, उन्हें भी पुलिस थाने बुलाकर परेशान किया जा रहा है. कांग्रेस के नेता इसे होशियार सिंह की राजनीति करार दे रहे हैं.
ये है स्थानीय प्रशासन बयान
वहीं, इस पूरे मामले पर एबीपी न्यूज ने देहरा की एसडीएम शिल्पी बेक्टा से बात की. शिल्पी बेक्टा ने कहा कि प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार ही काम कर रहा है. भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह की ओर से जो आरोप लगाए गए हैं, उसकी रिपोर्ट बनाकर जिला कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री को भेज दी गई है. उन्होंने कहा कि वह चुनाव आयोग के निर्देशों पर पूरी तरह निष्पक्षता के साथ काम कर रहे हैं. उनके आरोपों को गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियों तक पहुंचाया गया है.