Fashion

watch bsp chief Mayawati fear in pilibhit lok sabha People were seen cleaning dust before reaching the stage Video Viral


UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सभा करने पहुंची. इससे पहले उनका खौफ नजर आया. मायावती के मंच पर पहुंचने से पहले कुछ लोग धूल साफ करते नजर आए. बसपा सुप्रीमो के मंच पर मायावती के पहुंचने से युवक पहले सफाई करते नजर आए. युवक मंच पर बसपा नेताओ के पैरों के नीचे हाथ से धूल साफ करते दिखे. बसपा नेताओ में  मंच पर मायावती के आने से पहले खौफ साफ दिखा.

बाद में बसपा प्रत्याशी अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू ने मायावती को सोने का मुकुट भेंट किया. पीलीभीच में अपने संबोधन के दौरान मायावती ने विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीसलपुर तहसील में उम्मीदवार अनीस अहमद खान के समर्थन में एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस व BJP पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बार अगर वोटिंग मशीन में गड़बड़ी नहीं हुई तो बीजेपी सत्ता में नहीं आ रही है उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी काम में नहीं आएगी उनकी कागजी गारंटी है.

Jaunpur Lok Sabha Seat से चुनाव लड़ेंगी श्रीकला रेड्डी? हाईकोर्ट की सुनवाई से पहले धनंजय सिंह पत्नी ने दिए ये संकेत

कांग्रेस सरकार में महिलाओं को कुछ नहीं दिया- बसपा चीफ
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि 2014 2019 में भी घोषणा पत्र में 15 लाख रुपए डालने की बात कही लेकिन आज तक नहीं आए. बीजेपी के घोषणा पत्र का एक चौथाई हिस्सा भी पूरा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी महिलाओं को ₹100000 देने का वादा कर रही है जबकि पिछली कांग्रेस सरकार में महिलाओं को कुछ नहीं दिया. बीजेपी धन्ना सेठो को मालामाल कर रही है और बीजेपी सरकार  में जांच  एजेंसीयों का राजनीतिकरण हो गया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गन्ने के उचित दाम दिए. बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि आरक्षण का कोटा नौकरी में पूरा नहीं हो पा रहा है.

मायावती ने दावा किया कि मुस्लिम अल्पसंख्यकों की हालत दयनीय हो गई. BJP सरकार इनको पीछे कर रही है. हिंदुत्व की आड़ में मुस्लिमो पर ज्यादती हो रही है. देश में महंगाई भ्रष्टाचार बढ़ गया है सीमाएं सुरक्षित नहीं हैम बसपा सुप्रीमो ने मीडिया व ओपिनियन पोल से सतर्क रहने की अपील की है. BJP द्वारा फ्री राशन पर कहां की यह स्थाई समाधान नहीं है. साथ ही जनता को सतर्क करते हुए कहा कि चुनाव में आरएसएस  व BJP गांव गांव जाकर कहेंगे की दाल चावल नमक दिया है और नमक हलाल करना है तो झांसे में मत आना क्योंकि नमक मोदी का नहीं है जो टैक्स दिया है उससे नमक आया है.

उन्होंने कहा कि केवल काम देने से लोगों का भला होगा. उन्होंने कहा धर्म व हिन्दुतत्व की आड़ में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है जिसको उनकी सरकार आने पर रोका जाएगा. कांग्रेस व BJP के घोषणा पत्र पर कहा कि इनके झांसे में मत आना क्योंकि इनकी कथनी करनी में अंतर है. मुसलमानों को साधते हुए कहा कि उनकी सरकार आने पर मुस्लिम सुरक्षित होंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *