Waqf Law Hearing In SC Live: वक्फ कानून क्यों पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, पढ़ें हर एक बात

नई दिल्ली:
Supreme Court Hearing On Waqf Law Live: वक्फ एक्ट पर दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी. इसे लेकर 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर की गई हैं. दोपहर 2 बजे से ये सुनवाई CJI संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच करेगी, हालांकि पहले ये सुनवाई तीन जजों की बेंच को करनी थी. दरअसल एक पक्ष ने इस एक्ट में संशोधन को असंवैधानिक बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की है और इसे मनमाना और मुस्लिमों से भेदभाव वाला बताया है. वक्फ कानून के खिलाफ याचिकाएं दायर कर सुप्रीम कोर्ट से इसे लागू करने पर रोक की मांग की गई है. कांग्रेस, JDU, AAP, DMK, CPI जैसी पार्टियों के नेताओं ने भी वक्फ एक्ट को चुनौती दी है. जमीयत उलेमा हिंद, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जैसी धार्मिक संस्थाएं और NGO भी इसमें संशोधन के खिलाफ हैं.