News

Waqf Board Bill JPC Meeting TMC MP Kalyan banerjee break water bottle on bench throw toward chairman pal 


Waqf Board Bill:  वक्फ बोर्ड को लेकर बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में मंगलवार (22 अक्टूबर) को फिर से जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के दौरान कल्याण बनर्जी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने कांच की पानी की बोतल को मेज पर पटक दिया. जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल बाल-बाल बच गए. हालांकि, इस दौरान कल्याण बनर्जी को ही उंगली में चोट लग गई. 

सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान रिटायर्ड जस्टिस गांगुली और कल्याण बनर्जी के बीच जोरदार बहस भी हुई और फिर कल्याण बनर्जी ने गुस्से में पानी की बोतल इस कदर टेबल पर पटकी कि उनके खुद के हाथ में चोट आ गई. चोट की वजह से उनके हाथ में टांके लगवाने पड़े. इसके बाद जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने किसी तरह इस मामले को संभाला.

हाथ में लगे चार टांके

सूत्रों की मानें तो चोटिल होने के बाद कल्याण बनर्जी को तुरंत फर्स्ट एड के लिए ले जाया गया, जहां उनके हाथों में चार टांके भी लगे. चिकित्सा सहायता के बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें यह देखा जा रहा है कि कल्याण बनर्जी को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह बैठक कक्ष में दोबारा लेकर जा रहे हैं.

बैठक में बोलना चाहते थे बनर्जी

जेपीसी बैठक में ये बहस ओडिशा समूह की प्रस्तुति के दौरान हुई. उस दौरान जस्टिस इन रियलिटी, कटक, ओडिशा और पंचसखा प्रचार कटक, ओडिशा बानी मंडली की प्रस्तुति चल रही थी. बैठक में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और सुप्रीम कोर्ट के वकीलों सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं, लेकिन कल्याण बनर्जी बिना बारी आए अपनी बात रखना चाहते थे. जबकि उनसे पहले ही तीन बार बात की जा चुकी थी और वह प्रेजेंटेशन के दौरान दोबारा मौका पाना चाहते थे, जिसे लेकर बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई. 

किया गया अभद्र भाषा का इस्तेमाल

सूत्रों ने बताया कि कल्याण बनर्जी ने अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, लेकिन दोनों तरफ से दावा किया गया है कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. इसी बीच कल्याण बनर्जी ने वहां रखी कांच की पानी की बोतल उठाकर टेबल पर दे मारी और खुद को चोट पहुंचा ली. इसके बाद उन्होंमे टूटी हुई बोतल चेयरमैन की ओर फेंक दी. इस घटना के कारण बैठक कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गयी थी.

यह भी पढ़ें- जिसने CM हेमंत को हराया, उसने क्यों छोड़ा BJP का साथ? कैसे मिलेगा JMM को फायदा, जानें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *