Waqf Board Act: संसद में कब पेश होगा वक्फ बोर्ड संशोधन बिल? सामने आई ये तारीख
<p>वक्फ संशोधन विधेयक को संसद के सत्र के दौरान सोमवार, 5 अगस्त को पेश किया जा सकता है. इसमें मौजूदा कानून में 40 बदलाव शामिल हैं. इसमें सबसे अहम बदलाव बोर्ड द्वारा वक्फ संपत्ति के रूप में नामित करने से पहले भूमि को वेरिफाई करवाना जरूरी हो सकता है. अलग-अलग राज्य बोर्ड द्वारा जिन भूमि पर दावा किया है, उसका नए सिरे से वेरिफिकेशन करवाना होगा. इसके अलावा, संशोधनों से वक्फ बोर्डों में महिलाओं को शामिल करना अनिवार्य हो जाएगा.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: </strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/delhi-coaching-centre-tragedy-suo-moto-case-supreme-court-notice-to-delhi-govt-central-govt-over-fire-saftey-rules-2753806">’कोचिंग सेंटर डेथ चेंबर बन गए’, UPSC छात्रों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र-राज्य को भी नोटिस</a></p>
Source link