Waqf Bill Muslim religious leader wrote letter to PM Narendra Modi says who oppose it investigated ann | वक्फ बिल: मुस्लिम धर्मगुरु ने पीएम को पत्र लिखा, कहा
UP News: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में तीव्र विरोध देखने को मिल रहा है. विभिन्न राजनीतिक और धार्मिक संगठन इसके विरोध में अपनी आवाज उठा रहे हैं. वहीं, अलीगढ़ के प्रख्यात मुस्लिम धर्मगुरु इफराहिम हुसैन ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर इस विधेयक का विरोध करने वालों की जांच की मांग की है. उनका कहना है कि जो लोग इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं, उन्होंने अब तक वक्फ संपत्ति को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराने और इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग क्यों नहीं की.
इफराहिम हुसैन ने अपने पत्र में जोर देकर कहा है कि वक्फ संपत्तियों को लेकर अब तक जो भी कार्य हुआ है, वह नाकाफी रहा है. उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या वक्फ संपत्तियां भू-माफियाओं के कब्जे में नहीं हैं? क्या इन संपत्तियों का लाभ जरूरतमंद मुस्लिम समाज को मिल पा रहा है? यदि नहीं तो इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
अधिकारों से वंचित मुस्लिम- हुसैन
उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम समाज की रहनुमाई करने वाले कुछ लोग ही समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं और जरूरतमंद मुस्लिमों को उनके अधिकारों से वंचित कर रहे हैं. ऐसे लोगों की पहचान कर उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. धर्मगुरु इफराहिम हुसैन ने यह भी स्पष्ट किया कि वक्फ संपत्तियों को सही ढंग से उपयोग में लाने की आवश्यकता है.
मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा कि यदि इन संपत्तियों का सही उपयोग किया जाए तो मुस्लिम समाज के गरीब, अनाथ और जरूरतमंद लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोग और संगठन ही वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं और इसका सही लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है.
नवरात्र के दौरान यूपी में इन कामों पर रहेगी पाबंदी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश
उचित रूप से रखरखाव नहीं- धर्मगुरु
वक्फ संपत्तियों की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में हजारों वक्फ संपत्तियां हैं, लेकिन इनका रखरखाव उचित रूप से नहीं किया जा रहा है. कई संपत्तियों पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि वक्फ संपत्तियों की स्थिति पर विस्तृत जांच कराई जाए और जिन लोगों ने इन पर अवैध कब्जा कर रखा है, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
इसके अलावा, उन्होंने मुस्लिम समाज के नेताओं और संगठनों से अपील की कि वे इस मुद्दे पर राजनीति करने के बजाय समाज के कल्याण के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज की बेहतरी के लिए आवश्यक है कि वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग हो और इनका लाभ समाज के जरूरतमंद तबके को मिले. यदि ऐसा नहीं होता है तो यह समाज के लिए एक बड़ा नुकसान होगा.
इफराहिम हुसैन ने पीएम को भेजे गए अपने पत्र में यह भी लिखा कि वक्फ संपत्तियों के रखरखाव और उनके सही उपयोग को लेकर एक पारदर्शी नीति बनाई जानी चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार को वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन के लिए एक स्वतंत्र समिति का गठन करना चाहिए, जो इन संपत्तियों की निगरानी करे और यह सुनिश्चित करे कि इनका सही उपयोग हो रहा है.