waqf bill 2025 passed lok sabha controversy opposition reaction sp leaders Ziaur Rahman Barq Mohibbullah Nadwi | लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल हुआ पास तो गुस्से में आए अखिलेश यादव के मुस्लिम सांसद, बोले
Waqf Amendment Bill 2024: बुधवार, 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर वोटिंग हुई. सदन में पूरे दिन चली चर्चा के बाद स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि 288 सांसदों ने विधेयक के पक्ष में वोट दिया, जबकि 232 सांसदों ने इसका विरोध किया. विधेयक के पारित होने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों ने नाराजगी जताई और इसे मुसलमानों के खिलाफ बताया.
सपा सांसदों ने की बिल की आलोचना
सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने इस विधेयक का विरोध करते हुए कहा, “आने वाले समय में लोग इस कानून और इसे पारित करने की प्रक्रिया को कभी माफ नहीं करेंगे. अगर किसी खास समुदाय को निशाना बनाया जाएगा, तो देश का विकास नहीं हो सकता. हम राज्यसभा में भी इसका विरोध करेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. अगर आवश्यक हुआ, तो हम अदालत भी जाएंगे.”
#WATCH दिल्ली | वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, “हमने इस बिल का विरोध किया। आने वाले समय में लोग इस इतिहास और बिल को पारित करने के तरीके को माफ नहीं करेगी। अगर आप किसी खास समुदाय को निशाना बनाएंगे तो देश का विकास… pic.twitter.com/f5a5PaK8Zy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने क्या कहा?
वहीं, सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने भी इस विधेयक को मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बताते हुए कहा, “यह मुसलमानों के लिए अब तक का सबसे बुरा कानून है. इसे संविधान की मूल भावना को नजरअंदाज कर पारित किया गया है. इस कानून से देश में कई गंभीर सवाल खड़े होंगे.” बता दें कि बीते दिन संसद में इस विधेयक पर तीखी बहस देखने को मिली. अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जहां इसके समर्थन और विरोध में फिर से चर्चा होगी.
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर कहा, “इस देश में मुसलमानों के लिए इससे ज्यादा बुरा कानून पहले पारित नहीं हुआ। संविधान को ताक पर रखकर ये विधेयक पारित किया गया है… देश में इस बिल को लेकर बहुत गंभीर सवाल… pic.twitter.com/CQibJ1t8H8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
विपक्ष ने किया कड़ा विरोध
सदन में चर्चा के दौरान विपक्ष ने इस विधेयक को लेकर कई आपत्तियां उठाईं. विपक्ष का कहना था कि यह वक्फ बोर्डों के अधिकार में हस्तक्षेप करेगा और मुसलमानों के धार्मिक मामलों में सरकार का दखल होगा. एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने विधेयक का विरोध किया और अपनी बात रखने के बाद अंत में विधेयक की प्रति फाड़ दी.
अमित शाह ने विपक्ष पर लगाए आरोप
इससे पहले, चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह भारत सरकार का कानून है और इसे सभी को स्वीकार करना होगा. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह समाज में भ्रम फैला रहे हैं और मुसलमानों को डराकर उनका वोट बैंक बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-