Waqf Bill 2025 Minister Anup Balmiki says Muslims rights have been taken away ann | वक्फ बिल पर मंत्री अनुप बाल्मीकि बोले
UP News: देश भर में जहां एक और वक्फ बिल को लेकर घमासान मचा हुआ है तो वहीं मौजूदा सरकार के नुमाइंदों के द्वारा वक्फ बिल को मुसलमान के हक में बताया है. लेकिन कुछ लोगों के द्वारा इस वक्फ बिल पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. साथ ही मौजूदा सरकार पर मुसलमानों का हक छींनने के आरोप लगाए हैं. लेकिन इसी बीच लोकसभा हाथरस के सांसद और मंत्री अनूप बाल्मीकि द्वारा विपक्षियों पर करारा हमला किया है.
उनके द्वारा कहा गया कि यह वक्फ बिल मुसलमान को हक दिलाने के लिए है. पहले जो सरकारें मुसलमान का हक छीने जा रही थी लेकिन यह सरकार लगातार हक दिलाने के लिए काम कर रही है जिससे राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी और मुसलमानों को उनका हक मिलेगा. लोकसभा हाथरस के सांसद अनूप बाल्मीकि के द्वारा तहसील इगलास में शिरकत किनीस दौरान राजस्व मंत्री के द्वारा वक्फ बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है.
क्या बोले मंत्री अनूप बाल्मिकी
उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व में मुसलमानों के साथ धोखा हुआ करता था. लेकिन मौजूदा सरकार उनका हक दिलाने का काम कर रही है. वक्फ बिल मुसलमानों को मजबूती प्रदान करने का काम करेगा. सरकार के द्वारा अलग-अलग विभागों सहित अन्य ऐसी जगह पर काम किया जा रहे हैं जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा. लेकिन कुछ लोग राजनीति के तहत इन सभी चीजों पर कटाक्ष कर रहे हैं.
वक्फ कानून को लेकर योगी के मंत्री दानिश आजाद का बड़ा दावा, ‘गरीब और पिछड़े मुसलमानों के लिए…’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे आम जनता का काफी नुकसान होता है. मौजूदा समय की अगर बात कही जाए तो अलीगढ़ में हाथरस लोकसभा के सांसद और पूर्व राज्य मंत्री अनूप बाल्मीकि के द्वारा कहा गया कि जिस तरह से सरकार के द्वारा वक्फ बिल को लागू किया है लेकिन कुछ लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं. इस बिल का विरोध करने से पहले वह मुसलमान के बारे में सोच ले. यह सरकार मुसलमान का हक दिलाने का काम कर रही है.