Waqf Amendment Bill bjp leader and former MP Brij Bhushan Sharan Singh reacted on bill | वक्फ संशोधन विधेयक पर BJP नेता बृजभूषण शरण सिंह बोले
Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में बुधवार ( 2 मार्च) को पेश कर दिया गया है. वक्फ बिल के सदन में पेश होने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की इस पर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. वक्फ संशोधन विधेयक पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता व कैसरगंज के पूर्व लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि ” वक्फ संशोधन विधेयक बहुत सोच-समझकर लाया गया है. यह किसी के खिलाफ नहीं है. बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इससे संतुष्ट हैं.”
वक्फ संशोधन विधेयक बिल पर मुस्लिम नेताओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई हैं. इसके समर्थन में कहीं पटाखे फूट रहे हैं तो कहीं मिठाइयां बांटी जा रही है तो वहीं कई मुस्लिम संगठन इसके विरोध में नजर आ रहे हैं. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद यासीन ने कहा, ‘वक्फ संशोधन बिल बेहद गंभीर विषय है और निश्चित ही यह हमारे लिए जीवन मरण का सवाल है. इस कानून के माध्यम सेप्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट कमजोर हो जाएगा और इसी प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट के आधार पर अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर हम कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. हम पूरी तरह से संवैधानिक आधार पर ही अपना विरोध दर्ज कराएंगे.’
वक्फ संशोधन विधेयक पर पक्ष नेताओं ने क्या कहा?
वक्फ संशोधन विधेयक पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “वक्फ संशोधन का जो बिल सदन में आया है उसे कैबिनेट ने पास किया, संसद में प्रस्तुत हुआ. JPC में भेजा गया. वहां विस्तार से चर्चा हुई. आज फिर से सदन में उस पर चर्चा हो रही है. बिल में देश के गरीब मुसलमानों के लिए सब अच्छा है. कुछ मुट्ठी भर लोगों के कैद में जो पूरा वक्फ बोर्ड रहता था उससे बाहर निकलने का रास्ता बना है. इससे कांग्रेस, सपा, TMC बेचैन है.”
इधर, वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कहा, “मोदी सरकार के अलावा कोई ऐसी सरकार नहीं जो यह काम कर सकती थी. यह देश के लिए जरूरी था. बहुत सही समय पर यह निर्णय हुआ है. इससे मनमानी करके देश की संपत्ति पर कब्जा करने का कुछ लोगों का जो प्रयास है, उसपर प्रतिबंध लगेगा.”
ये भी पढ़ें: ‘यूपी में रिपीट होंगे योगी आदित्यनाथ’, संसद में अखिलेश यादव के तंज पर अमित शाह का बड़ा इशारा