News

Waqf Amendment Bill 2025 Nitish Kumar JDU Chandrababu Naidu TDP support Modi Government Lalan Singh Krishna Prasad Tenneti


वक्फ संशोधन बिल 2025 पर बुधवार (2 अप्रैल, 2025) को लोकसभा में चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP)  के सहयोगी दल जेडीयू और टीडीपी ने बिल के समर्थन में जोरदार भाषण दिया. दोनों दलों का मानना है कि संशोधन कर वक्फ प्रोपर्टी को मुस्लिम महिलाओं, युवाओं और निचले तबके के कल्याण में लगाया जाना चाहिए. जेडीयू के सांसद और पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने वक्फ बिल पर अपने भाषण में जमकर विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि पसमांदा मुसलमान और निचले तबके की बात क्यों नहीं हो रही.

ललन सिंह ने कहा कि चर्चा की शुरुआत से ही ऐसा माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जैसे ये बिल मुसलमान विरोधी है. कहीं से ये मुसलमान विरोधी नहीं है. उन्होंने कहा कि वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है, ये ट्रस्ट है, जिसे मुसलमानों के हक में काम करने के लिए बनाया गया. उन्होंने विपक्ष से कहा कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को क्यों कोस रहे हैं. अगर आपको मोदी जी का चेहरा नहीं पसंद तो मत देखिए. उनके काम को देखिए. 2013 में आपने जो पाप किया था, उन्होंने उसको खत्म करके पारदर्शिता लाने का काम किया है. ललन सिंह ने कहा कि आज देश में दो तरह के लोग वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ हैं. एक वो जो अपने वोट के लिए धार्मिक मामलों का इस्तेमाल करते हैं और दूसरे वो हैं जिनका वक्फ पर कब्जा था. वे कब्जे को अपने चंगुल से जाते हुए देखकर विरोध कर रहे हैं.

वक्फ की वर्किंग में छेड़छाड़ नहीं, बोले ललन सिंह
ललन सिंह ने कहा, ‘बिल में वक्फ की वर्किंग में छेड़छाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है, लेकिन हम वक्फ की आमदनी सही मायने में मुसलमानों के लिए खर्च हो, इस पर नजर रखने के लिए बिल में संशोधन लेकर आए हैं. इससे आपको क्या दिक्कत है. क्यों विरोध कर रहे हैं. इसलिए कि आप नजर में चढ़ जाएंगे और आपका गिरोह चलेगा नहीं. मुसलमानों के हक में काम होगा, बेहतर प्रबंधन होगा, धन के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा और सिर्फ उसके काम पर नजर रखने का तंत्र विकसित किया जा रहा है. इससे आपके विरोध का कोई आधार नहीं है.’

ललन सिंह ने पसमांदा मुसलमानों का जिक्र करते हुए कहा कि वक्फ में पसमांदा के लिए कुछ है, कितनी बड़ी आबादी है उनकी. कांग्रेस पार्टी के नेता पूरे देश में चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं जातीय जनगणना कराइए तो पसमांदा समुदाय के खिलाफ क्यों हैं. अगर उनको उनका हक दिया जा रहा है तो आपको दिक्कत क्यों है.

पसमांदा, मुस्लिम महिला और निचले तबके को भी अधिकार, सदन में बोली जेडीयू
ललन सिंह ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल के माध्यम से पसमांदा मुसलमान, निचले तबके के मुसलमान और मुसलमानों में भी जो सबसे निम्न वर्ग के मुसलमान हैं, उनको अधिकार मिलेंगे तो विपक्ष चिलपो मचा रहे हैं, हल्ला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिला सशक्तिकरण की बहुत बातें करती है तो अगर वक्फ के साथ महिलाओं को जोड़ा जा रहा है तो आपको क्यों तकलीफ हो रही है. महिलाओं को भी सशक्तिकरण का हक है वो काम मोदी सरकार करने जा रही है. 

महिलाओं और युवाओं के कल्याण में हो वक्फ संपत्ति का इस्तेमाल, बोली टीडीपी
चंद्रबाबू नायूड की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सांसद कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने भी वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्ति को मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग विशेषरूप से युवाओं और महिलाओं के कल्याण में लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए मदद की जरूरत है. उन्हें आर्थिक और सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वक्फ के पास 1.2 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति और 36.18 लाख एकड़ जमीन है, जिससे मुस्लिम समुदाय के सामाजिक और आर्थिक बदलाव में मदद कर सकती है.

टीडीपी सांसद तेन्नेटी ने किया वक्फ संशोधन बिल का समर्थन
कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कहा कि वक्फ की इन संपत्तियों का मिसमैनेजमैंट और कई बार दुर्भावनापूर्ण इरादे के कारण मुसलमानों के कल्याण के लिए कम इस्तेमाल किया गया. उनकी पार्टी का ये मानना है कि इनका इस्तेमाल मुस्लिमों और महिलाओं के कल्याण के लिए किया जाना चाहिए. इसमें सुधार होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये बिल मुस्लिम महिलाओं, युवाओं और निचले तबके के लिए महत्वपूर्ण है और उम्मीद है कि एक्ट के नियम बनाते वक्त राज्यों को लचीलापन देने के पहले के सुझावों पर विचार किया जाएगा. तेन्नेटी ने कहा- हम वक्फ संशोधन बिल का सपोर्ट करते हैं.

कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने कहा कि टीडीपी पहला दल था, जिसने जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) बनाने की मांग की थी. उन्होंनं कहा कि 97 लाख से ज्यादा कम्यूनिकेशन हुई. रिवाइज्ड बिल 14 संशोधनों के साथ आया. हमारी पार्टी ने तीन सुझाव दिए और तीनों माने गए. ये सुझाव मुसलमानों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करते हैं. 

यह भी पढ़ें:-
Waqf Amendment Bill: ‘योगी जी 30 की गिनती में उलझे हुए हैं, जैसे तीस मार खां हैं’, लोकसभा में अखिलेश ने यूपी CM पर कसा तंज

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *