News

Waqf Amendment Bill 2025 in Lok Sabha ravi shankar prasad highlights the benefit of the bill for the muslim community


Waqf Amendment Bill in Lok Sabha : लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को आज यानी बुधवार (2 अप्रैल) को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पेश किया. सदन में बिल के पेश होते ही विपक्ष ने इसे लेकर विरोध करना शुरू कर दिया. इस बीच सांसद रवि शंकर प्रसाद ने सदन में वक्फ संशोधन बिल से मुस्लिम समुदाय को होने वाले फायदों के बारे में बताया. उन्होंने चर्चा के दौरान शाह बानो, सायरा बानो से लेकर मौलाना अबुल कलाम आजाद, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, वीर अब्दुल हमीद, मोहम्मद शामी और सोनिया मिर्जा तक का नाम लिया.

उन्होंने कहा कि याद करिए शाहबानो के केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हो हल्ला किया गया. उस समय राजीव गांधी इस देश के प्रधानमंत्री थे. उस मुस्लिम महिला को मात्र कुछ रुपये दिए गए, क्या हो हल्ला किया गया. उस समय आरिफ मोहम्मद खान आपकी सरकार में मंत्री थी. उनका दो दिन ऐतिहासिक भाषण हुआ था इसी सदन में कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अच्छा है. एकाएक हंगामा हुआ राजीव गांधी हिल गए. उनको खामोश कर दिया गया. शाहबानो के बाद सायरा बानो तक, तीन तलाक से इतनी परेशानी थी, मुस्लिम महिलाएं गई थीं कोर्ट में. दो साल तक इनकी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब तक नहीं फाइल किया, ताकि मामला लटका रहे. 2014 में हमारी सरकार आई. मोदी जी ने मुझे कानून मंत्री बनाया था. फाइल आई तो कहा कि इसमें जवाब लगाना है, सुप्रीम कोर्ट डांट लगाया है. मैं गया प्रधानमंत्री जी के पास उन्होंने कहा कि जाओ कोर्ट के अंदर और बाहर खड़े हो जाओ कि मोदी सरकार तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़ी है.

विधेयक से समुदाय के हर वर्ग को मिलेगा फायदा

सांसद रवि शंकर प्रसाद ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को कहा, “संविधान की धारा 15 में लिखा है कि महिलाओं के साथ किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. वहीं, इस विधेयक के माध्यम से मुस्लिम समुदाय के सभी पिछड़े वर्ग के लोगों को भी इससे फायदा मिलेगा. जिन्हें हम पसमांदा समाज कहते हैं, उनको पहले वक्फ में कुछ भी नहीं मिलता था. लेकिन अब इस विधेयक के माध्यम से उनको भी जगह दी जाएगी, तो इसमें दिक्कत क्या है.”

उन्होंने कहा, “अगर वक्फ की जमीन हड़पी जा रहा है तो कुछ तो करना पड़ेगा और वक्फ कोई धार्मिक संस्था तो है नहीं, तो अगर आज इस कानून से जमात के लोगों के लिए कुछ अच्छा होगा तो क्या दिक्कत है.”

सांसद ने संविधान की धारा 25 का किया जिक्र

सदन में बोलते हुए रवि शंकर प्रसाद ने संविधान की धारा 25 का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “अगर वक्फ की जमीन बर्बाद हो रही है या इसे लूटा जा रहा है तो संविधान की धारा 25 यह अधिकार देती है कि इसके लिए कानून बनाया जा सकता है.”

370 और CAA का भी किया जिक्र

रवि शंकर प्रसाद ने धारा 370 और CAA का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “दिल से ये लोग भी चाहते हैं कि कुछ अच्छा हो, लेकिन राजनीति इनको पीछे खींच रही है. धारा 370 के वक्त भी ऐसा ही विरोध हुआ था, लेकिन आज देखिए क्या माहौल है. आज लाल चौक पर तिरंगा लहराता है.

इसके अलावा CAA के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ था. आखिर वोट बैंक के लिए यह देश कहां तक जाएगा, लेकिन अब ये सब नहीं चलेगा.”

विपक्ष पर बहुमत को लेकर साधा निशाना

रविशंकर ने विपक्ष पर बहुमत को लेकर कहा, “राजीव गांधी के बाद इनको एक बार भी बहुमत नहीं मिली है.” उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, “अखिलेश जी समझिए, आप देखिए मोदी जी को कितनी बार बहुमत मिला है. देखिए दिल्ली के बाद अब बिहार की बारी है. क्रिशचन समुदाय के लोग भी इसके समर्थन में हैं और उत्तर प्रदेश में भी बहुत क्रिशचन हैं. समझ रहे है आप.”

उन्होंने कहा, “मोदी सरकार कहती है कि सबका साथ सबका विकास हो. इसमें ऐसा नहीं है कि आप वोट नहीं देंगे तो आपके यहां की सड़क नहीं बनेगी. हम पूरे देश का विकास करना चाहते हैं.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *