Waqf Amendment Bill 2024 up congress president ajay rai attacked on central government Mukesh Ambani Antilia | Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर अजय राय का बड़ा दावा, कहा
UP News: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल गुरुवार को संसद में पेश हो गया है, जिसके बाद से विपक्षी नेता इसको लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी कमियों को जनता छिपाने के लिए और उनका ध्यान भटकाने के लिए ये सब कर रही है.
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर अजय राय ने कहा है कि सरकार कमजोर, सरकार काम कर नहीं पाई, नौकरी दे नहीं पाई, महंगाई कम नहीं कर पाई, शिक्षा- स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाई. सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए ये सब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वक्फ का कानून सही था. इसको निरस्त करना चाहिये. उन्होंने कहा कि भाजपा की नजर जमीन पर है, जितने भू माफिया है सब इनके साथ हैं. उन्होंने दावा किया है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी का एंटीलिया है वो वक्फ बोर्ड की जमीन पर बना है. आरोप लगाया कि ये पूरा कानून उनके लिए लाए हैं. ताकि उनके उससे मुक्ति मिल जाए. कहा कि मोदी जी को डर है कि कहीं न कहीं एंटीलिया गिरा न दिया जाए इस लिये मोदी जी परेशान हैं.
अखिलेश यादव ने संशोधन को बताया बहाना
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, टीएमसी सहित तमाम विपक्षी नेताओं ने विरोध किया है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव वक्फ बोर्ड बिल का विरोध करते हुए एक्स पर लिखा है कि ‘वक़्फ़ बोर्ड’ का ये सब संशोधन भी बस एक बहाना है, रक्षा, रेल, नज़ूल लैंड की तरह ज़मीन बेचना निशाना है.
आगे लिखा कि ‘वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीनें, डिफ़ेंस लैंड, रेल लैंड, नज़ूल लैंड के बाद ‘भाजपाइयों के लाभार्थ योजना’ की शृंखला की एक और कड़ी मात्र हैं. भाजपा क्यों नहीं खुलकर लिख देती : ‘भाजपाई-हित में जारी’ उन्होंने सवाल उठाया है कि ‘इस बात की लिखकर गारंटी दी जाए कि वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीनें बेची नहीं जाएंगी. कहा कि ‘भाजपा रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है. उसे अपने नाम में ‘जनता’ के स्थान पर ‘ज़मीन’ लिखकर नया नामकरण कर देना चाहिए’
ये भी पढ़ें: ‘मुझे उम्मीद थी वो गोल्ड लाएंगे..’, नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल मिलने पर बोले चंद्रशेखर आजाद