News

Waqf Amendment Bill 2024 BJP MP Brij Lal said work for police 38 years i know well law


Waqf Amendment Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से शुक्रवार (9 अगस्त) को जेपीसी गठित कर दी गई. इस कमेटी में कुल 31 सदस्य होंगे. इसमें यूपी से आने वाले 5 सदस्यों को इस कमेटी में जगह मिली है. इनमें बीजेपी से राज्यसभा सांसद बृजलाल से लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद तक शामिल हैं.

वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 के लिए गठित जेपीसी का सदस्य बनाए जाने पर बृजलाल ने कहा, ”मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. भारतीय जनता पार्टी ने मुझे इस लायक समझा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पर गठित जेपीसी का मुझे सदस्य बनाया गया.” उन्होंने कहा, ”जेपीसी के लिए समयसीमा तय की गई है, इसमें विपक्ष के सांसदों को भी शामिल किया गया है.”

सबके हितों का रखा जाएगा ध्यान- बृजलाल

बीजेपी सांसद बृजलाल ने आगे कहा कि इसके हर बिंदु पर विचार होगा और तय समय सीमा के अंदर रिपोर्ट पेश किया जाएगा. जो सबके हित में होगा, उसी को लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें कानून लागू करने का लंबा अनुभव रहा है, जिसका फायदा जेपीसी को भी मिलेगा. बृजलाल ने बताया कि लगभग 38 साल वर्दी पहनी है. हमें कानून के अलावा व्यवहारिक पहलू की भी जानकारी है. इसलिए मेरा अनुभव जेपीसी में अच्छा रहेगा.

लोकसभा के 21 सांसद JPC कमेटी में हुए शामिल

दरअसल, मोदी सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किए ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024’ पर विस्तार से विचार-विमर्श करने के लिए जेपीसी का गठन किया गया है. जिसमें केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार (9 अगस्त) को जेपीसी में शामिल लोकसभा के  21 सांसदों के नाम बताए.

जानिए यूपी से कौन-कौन सांसद?

इसमें लोकसभा से जगदंबिका पाल, निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, संजय जायसवाल, दिलीप सैकिया, अभिजीत गंगोपाध्याय, डीके अरुणा, गौरव गोगोई, इमरान मसूद, मोहम्मद जावेद, मौलाना मोहिब्बुल्लाह, कल्याण बनर्जी, ए राजा, लावु श्री कृष्ण देवरायलु, दिलेश्वर कामत, अरविंद सांवत, एम सुरेश गोपीनाथ, नरेश गणपत म्हस्के, अरुण भारती और असदुद्दीन ओवैसी सहित लोकसभा से 21 सदस्य और राज्यसभा से 10 सांसद शामिल किए गए हैं.

उसमें यूपी से आने वाले दो राज्यसभा सांसद शामिल हैं. यह दोनों ही राज्यसभा सांसद बीजेपी से आते हैं, जिसमें बीजेपी सांसद बृज लाल और डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: Parliament Session Live: राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा में पेश हुआ बैंकिंग कानून संशोधन बिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *