Vulgar Comedy Case: रणवीर इलाहबादिया और आशीष चंचलानी की याचिका पर साथ होगी सुनवाई, बोला सुप्रीम कोर्ट
<p>इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लील कॉमेडी केस के आरोपी यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने भी असम और महाराष्ट्र में दर्ज एफआईआर को एक जगह ट्रांसफर करने की मांग की. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर नोटिस जारी करते हुए उसे रणवीर इलाहाबादिया की पहले से लंबित याचिका के साथ जोड़ा. अब दोनों पर साथ सुनवाई होगी. </p>
<p>आशीष चंचलानी को गुवाहाटी हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिली हुई है. ऐसे में आज उन्हें सुप्रीम कोर्ट से किसी अंतरिम राहत की जरूरत नहीं थी.</p>
<p> </p>
<p> </p>
<p> </p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/bangladeshis-illegal-immigration-in-india-bsf-bgb-meeting-infiltration-gone-down-bangladesh-regime-change-2889110">मोहम्मद यूनुस सरकार में कम हुई बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ? BSF चीफ ने बताया- सत्ता परिवर्तन के बाद कितने बदल गए हालात</a></strong></p>
Source link