News

Voting For Lok Sabha And Assembly Elections In Arunachal Pradesh Will Be Held On April 19. – अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा


अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा

ईटानगर:

अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा. निर्वाचन आयोग ने शनिवार को यह घोषणा की. आयोग के मुताबिक, विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी, जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों के लिए मतगणना चार जून को होगी.

अरुणाचल प्रदेश में दो लोकसभा सीटें और 60 सदस्यीय विधानसभा है. राज्य की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल दो जून को समाप्त हो रहा है.

यह भी पढ़ें

पिछले चुनाव में भाजपा ने राज्य की दोनों लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी. विधानसभा में, भाजपा ने 41 सीट जीतीं, जबकि जनता दल (यूनाइटेड) ने सात सीट, एनपीपी ने पांच और कांग्रेस ने चार सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं, पीपीए ने एक सीट जीती, जबकि दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की थी.

 निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार भी सात चरणों में मतदान कराये जाएंगे. वहीं रिजल्ट (Lok Sabha Election Result) चार जून को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने साथ ही चार राज्यों में भी विधानसभा चुनाव कराए जाने का ऐलान किया है.


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *