News

Vistara Airlines Flight Guwahati To Delhi Has Been Diverted To Indore Due To Bad Weather


Guwahati To Delhi Flight: गुवाहाटी से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट को खराब मौसम की वजह से बुधवार (27 दिसंबर) को इंदौर के लिए डायवर्ट कर दिया गया. मामले को लेकर एयरलाइन का कहना है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर मौसम खराब था, इसलिए ऐसा किया गया. एयरलाइन के मुताबिक इसके इंदौर पहुंचने का समय रात साढ़े दस बजे था.

विस्तारा एयरलाइन्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “उड़ान संख्या यूके 722 गुवाहाटी से दिल्ली (GAU-DEL) को दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण इंदौर (IDR) की ओर मोड़ दिया गया है और इसके 22.30 बजे इंदौर (IDR) पहुंचने की उम्मीद है. कृपया आगे की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.”

इसके अलावा पटना से दिल्ली और बेंगलुरु से दिल्ली आ रही फ्लाइट्स को भी इंदौर डायवर्ट किया गया. साथ ही हैदराबाद से दिल्ली आ रही फ्लाइट को मुंबई के लिए और चेन्नई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया. 

मौसम विभाग ने कितनी बताई थी विजिबिलिटी

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार (27 दिसंबर) को सुबह साढ़े पांच बजे की विजिबिलिटी अलग-अलग दर्ज की गई. जिसमें दिल्ली के पालम में 125 और सफदरजंग में 50 थी. जबकि पंजाब के अमृतसर में ये जीरो और पटियाला में 25 थी. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 25, राजस्थान के गंगानगर में 50, कोटा में 500. उत्तर प्रदेश के बरेली में 25, लखनऊ में 25, प्रयागराज में 25, वाराणसी में 50 और झांसी में 200 दर्ज की गई.

मंगलवार को भी उड़ानों पर पड़ा था असर

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस बीच, मंगलवार को भी दिल्ली में घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो गई थी और इसी कारणवश कम से कम 12 उड़ानों को जयपुर और लखनऊ हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया. एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 12 उड़ानों में से 11 को जयपुर और एक को लखनऊ डायवर्ट किया गया. इससे पहले, बेंगलुरु और मुंबई से हैदराबाद जाने वाली विस्तारा की दो उड़ानें हैदराबाद में खराब मौसम के कारण सोमवार सुबह अपने-अपने डिपार्चर स्टेशन्स पर लौट आईं.

ये भी पढ़ें: हजारों फ़ीट हवा में अचानक नीचे गिरने लगा विमान, जैसे तैसे पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग, कैसे हैं यात्री?जानिए





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *