Virendra Sachdeva targets Arvind Kejriwal government for Pollution in Delhi ANN
Virendra Sachdeva News: दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ा मुद्दा है और इस मुद्दे पर सियासत तेज है. सत्ता और विपक्ष की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप दौर जारी है. इस बीच दिवाली की शाम दिल्ली में खूब आतिशबाजी देखी गई और अगली सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के करीब हो गया. जिस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण सिर्फ पटाखों का नहीं है, पराली, धूल और गाड़ियां बड़ी वजह से है.
बीजेपी ने प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
दिल्ली में प्रदूषण को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सुरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल सरकार की नाकामी बताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार समस्या आने पर इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है. दिल्ली में प्रदूषण कम किया जा सकता है जिसकी गारंटी मैं लेता हूं लेकिन उसके लिए 12 महीने 24 घंटे काम करने की जरूरत है. दिल्ली में प्रदूषण सिर्फ पटाखों से नहीं होता धूल, परली और गाड़ियां बड़ी वजह है.
प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने उठाए कदम
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए दिवाली के अगले दिन पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 200 एंटी स्मॉग गन को सड़कों पर उतारा. गोपाल राय ने बताया कि हम प्रदूषण को कम करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में दो एंटी स्मॉग गन दे रहे हैं जो काम करेंगे इसके अलावा बाकी स्मॉग हॉटस्पॉट इलाकों में प्रदूषण को कम करने के लिए काम करेगी.
छठ से पहले यमुना में ज़हरीले झाग
दिवाली से पहले और दिवाली की अगली सुबह तक दिल्ली में वायु प्रदूषण पर जमकर सियासत हुई लेकिन अब यह सियासत का मुद्दा जो छठ पर्व की वजह से यमुना पर शिफ्ट हो गया है. एक तरफ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ पर अवकाश घोषित की तो वहीं यमुना में जहरीले झाग पर बीजेपी ने इसको अरविंद केजरीवाल सरकार की नाकामी बताया है.
सिरोही में हादसे से हड़कंप, अनियंत्रित कार ने महिला और युवक को 300 फीट तक घसीटा