Fashion

Virendra Sachdeva on Ayushman Bharat scheme said BJP fulfilled promise within 45 days ANN


Virendra Sachdeva: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को दावा किया कि बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव 2025 के संकल्प पत्र में किया गया सबसे बड़ा वादा महज 45 दिनों में पूरा कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को आयुष्मान भारत योजना का दोहरा लाभ देने का संकल्प सरकार के गठन के 45 दिनों के भीतर पूरा हो गया है. 

‘महिला समृद्धि और मुफ्त इलाज का कीर्तिमान’  

सचदेवा ने कहा कि देश में कई दल चुनाव जीतते हैं, लेकिन बीजेपी सरकार ने इतने कम समय में बड़े आर्थिक वादों को लागू कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने बताया कि महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये और आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कवर देने की प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. सचदेवा ने कहा, “मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने यह साबित कर दिखाया कि हम वादों को अमल में लाने में सक्षम हैं.”  

‘संकल्प पत्र का रोडमैप एक साल में’

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि नवगठित बीजेपी सरकार एक साल के भीतर अपने संकल्प पत्र 2025 के लगभग सभी वादों को पूरा करने का रोडमैप जारी कर देगी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “केजरीवाल के विश्व स्तरीय शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला कल्याण के दावे खोखले थे, लेकिन बीजेपी सरकार अपने वादों को हकीकत में बदल रही है.”  

‘दिल्ली में बदलाव की शुरुआत’

सचदेवा ने जोर देकर कहा कि आयुष्मान भारत योजना का दोहरा लाभ और महिला समृद्धि योजना जैसे कदम दिल्ली की जनता के लिए बीजेपी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार दिल्ली को विकास और समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कटिबद्ध है. 

इसे भी पढ़ें: हाईटेक हुई सुरक्षा, LG सक्सेना ने IGI एयरपोर्ट पर की देश के पहले स्मार्ट पुलिस बूथ की शुरुआत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *