Virendra Sachdeva Challenged Atishi and Arvind Kejriwal for debate Yamuna Water Pollution Chhath Puja
Delhi Yanuna Water Pollution: दिल्ली में आसमान से लेकर जमीन तक प्रदूषण की वजह से लोग ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहे है. इस मसले को लेकर पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी और बीजेपी नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है. अब दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा गुरुवार (24 अक्टूबर) की सुबह आईटीओ यमुना घाट (छठ घाट) पहुंचे और उसमें डुबकी लगाई.
इसी के साथ वीरेंद्र सचदेवा ने बीजेपी की ओर यमुना की सफाई के मसले पर अपना विरोध भी आप सरकार से जता दिया. उन्होंने यमुना की सफाई के मसले पर बातचीत करने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी को भी आने के लिए न्यौता दिया है.
VIDEO | Delhi BJP president Virendra Sachdeva (@Virend_Sachdeva) takes a dip in Yamuna River at ITO Ghat during party’s protest against the AAP government over the issue of pollution. #DelhiNews #DelhiPollution #YamunaRiver
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/YTqRXVBAEg
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2024
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दोनों के लिए दो कुर्सियां भी लगवाई हैं. उन्होंने दोनों को यमुना सफाई के मुद्दे पर बहस की चुनौती दी है. उन्होंने ये भी कहा है कि मैं, गुरुवार की सुबह आईटीओ स्थित छठ घाट पर पहुंचूंगा.
‘दोनों से है ये आशा’
वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पोस्ट में ये भी लिखा है कि हम वहीं पर मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री के आने का इंतजार करेंगे. आशा करते हैं अरविंद केजरीवाल वहां आएंगे और गुरुवार को यमुना में डुबकी लगाकर दिखाएंगे.
8,500 करोड़ का मांगा हिसाब
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली के सीएम पर तंज कसते हुए कहा, “हमने लाल कालीन की व्यवस्था की है, क्योंकि जो सीएम आवास में में रहते थे, उन्हें लाल कालीन की आदत हो जाती है. इसलिए, हमने दो कुर्सियों की व्यवस्था की है. यह परंपरा आतिशी ने खुद शुरू की थी, इसलिए अगर वह आती हैं, तो उन्हें दो कुर्सियों की आवश्यकता होगी. अगर अरविंद केजरीवाल आते हैं, तो हमें खुशी होगी. हालांकि, वह जमानत पर हैं, लेकिन वह सीएम थे. उन्हें यमुना की सफाई के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 8,500 करोड़ रुपये का हिसाब देना चाहिए. अगर वे आते हैं तो हम कुछ और समय तक इंतजार करेंगे.”
‘दिल्ली में हरियाणा-यूपी के इंडस्ट्रियल वेस्ट…’, CM आतिशी ने BJP को ठहराया जिम्मेदार