Virendra Sachdeva BJP Reaction holiday on the occasion Ravidas Jayanti 2025 Delhi LG VK Saxena Announcement
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरु रविदास जयंती के मौके पर बुधवार (12 फरवरी) को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की गई है. एलजी वीके सक्सेना की ओर से 10 फरवरी को अधिसूचना जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसका स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक फैसला करार दिया है.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”संत शिरोमणि पूज्य रविदास जी की जयंती पर ऐतिहासिक निर्णय! दिल्ली में पहली बार, जन भावनाओं का सम्मान करते हुए 12 फरवरी को संत शिरोमणि पूज्य रविदास जी की जयंती पर शासकीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.
“संत शिरोमणि पूज्य रविदास जी की जयंती पर ऐतिहासिक निर्णय!”
दिल्ली में पहली बार, जन भावनाओं का सम्मान करते हुए 12 फरवरी को “संत शिरोमणि पूज्य रविदास जी” की जयंती पर शासकीय स्तर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
यह निर्णय न केवल संत रविदास जी के महान विचारों को सम्मान देने का… pic.twitter.com/5ggSlaFoZJ
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) February 11, 2025
‘समानता, सद्भाव को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम’
उन्होंने आगे लिखा, ”यह निर्णय न केवल संत रविदास जी के महान विचारों को सम्मान देने का प्रतीक है, बल्कि समाज में समानता, सद्भाव और आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है. हम एक दिल्लीवासी होने के नाते इस ऐतिहासिक फैसले का अभिनंदन करते हैं और संत रविदास जी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं. जय गुरुदेव. सतगुरु महिमा अपरंपार.”
नोटिफिकेशन में क्या कहा गया?
दिल्ली के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, ”दिल्ली के उपराज्यपाल 12 फरवरी, 2025 को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार के सभी सरकारी दफ्तरों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश घोषित करते हैं.” इसमें कहा गया है कि नवंबर 2024 में गुरु रविदास जयंती के अवसर पर घोषित प्रतिबंधित अवकाश रद्द कर दिया गया है.
सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे
आदेश के अनुपालन में बुधवार (12 फरवरी) को सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. जरूरी सेवाएं और महत्वपूर्ण कार्य करने वाले विभाग मानक अवकाश प्रोटोकॉल के मुताबिक अपना काम जारी रखेंगे. गुरु रविदास जयंती 15वीं शताब्दी के पूज्य संत और कवि गुरु रविदास के जन्म की याद में मनाई जाती है, जिन्हें भक्ति आंदोलन में उनके योगदान और समानता और सामाजिक न्याय पर उनकी शिक्षाओं के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में कब होगी BJP के विधायक दल की बैठक? इसमें ही चुना जाएगा मुख्यमंत्री का चेहरा