Virendra Sachdeva attack AAP leader Saurabh Bhardwaj for not spending budget ANN
Delhi Politics: दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गई है. मामला तत्कालीन सरकार के बजट की बची हुई राशि का है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि फरवरी 2024 में तत्कालीन मुख्यमंत्री आतिशी ने वित्त मंत्री के तौर पर ₹77,000 करोड़ का बजट पेश किया था.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक सौरभ भारद्वाज पूर्ववर्ती सरकार के खजाने में बची ₹2,965 करोड़ की अप्रयुक्त राशि को उपलब्धि बता रहे हैं. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि हकीकत में दिल्ली के विकास और रखरखाव में आप की नाकामी को दर्शाता है.
वीरेंद्र सचदेवा का सौरभ भारद्वाज पर निशाना
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “तत्कालीन सरकार ने 2024-25 के लिए ₹77,000 करोड़ का बजट पेश किया था. साल के मध्य तक बजट में कटौती कर ₹69,500 करोड़ कर दिया गया. हैरानी की बात है कि आप की निवर्तमान सरकार संशोधित बजट को भी दिल्ली के विकास पर खर्च नहीं कर पाई. दिल्ली सरकार के खजाने में ₹2,965 करोड़ बचे रह गए.” उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर दिल्ली के विकास को रोकने का आरोप लगाया. वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने सरकारी खजाने को लूटने का काम भी किया.
अप्रयुक्त राशि को उपलब्धि बताने का मामला
उन्होंने सौरभ भारद्वाज के बयान को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, “अप्रयुक्त बजट राशि को उपलब्धि के रूप में पेश कर रहे हैं.” ” सचदेवा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा. अब नाकामी को छिपाने के लिए बहाने बना रही है. बता दें कि अप्रयुक्त राशि को उपलब्धि बताने पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. अब बीजेपी के वार पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया का इंतजार है.
ये भी पढ़ें- सदन में AAP पर बरसे मंत्री आशीष सूद, ‘हम उंगली उठाने में नहीं नतीजे देने में यकीन रखते हैं’