Virendra Sachdeva asked to Atishi about women pension Scheme announce by Arvind Kejriwal ANN
Delhi News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की उपस्थिति में महिलाओं को 25 सौ रुपये देने का वादे को पूरा करने की घोषणा की. जेपी नड्डा ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम से ठीक पहले दिल्ली कैबिनेट में 5100 करोड़ का बजट इस साल के लिए महिला स्मृति योजना के तहत दिया है.”
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज महिला दिवस के दिन मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता द्वारा आगामी 2025-26 वित्त वर्ष के बजट में महिला सम्मान योजना के लिए रूपए 5100 करोड़ के प्रवाधान की घोषणा के साथ महिला सम्मान राशि के वितरण की नियम एवं पंजीकरण आदि के लिए एक 4 सदस्य कमेटी के गठन का स्वागत किया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि जहां आज दिल्ली की महिलाएं हर्षित हैं की समाज की हर जरूरतमंद महिला को शीघ्र सम्मान राशि मिलेगी तो वहीं खेदपूर्ण है कि आप पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने आज भी महिला सम्मान राशि को लेकर ओछी बयानबाजी की है.
सचदेवा ने कहा है कि महिला सम्मान राशि के प्रति बीजेपी के संकल्प पर सवाल उठा रहीं. आतिशी मार्लेना से आज दिल्ली की महिलाएं जानना चाहती हैं कि खुद उन्होंने 2024-25 के बजट में 2000 करोड़ रुपये के प्रावधान के साथ 1000 रुपये माह की पेंशन की घोषणा की थी पर पूरा साल बीत गया पर एक पैसा आवंटित क्यों नहीं हुआ.
पंजाब सरकार पर खड़े किए सवाल
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि हम महिला सम्मान राशि पर राजनीति नहीं करना चाहते पर अब जब आप पार्टी नेता करना चाहते हैं तो अरविंद केजरीवाल-भगवंत मान जवाब दें कि 37 माह पंजाब सरकार चलाते हो गये तो आज तक पंजाब में महिला सम्मान पेंशन क्यों नहीं प्रारम्भ हुई ?
आतिशी मार्लेना जवाब दें कि क्या 2021 में पंजाब में और फिर 2024 में दिल्ली बजट में अरविंद केजरीवाल की महिला पेंशन की घोषणा झूठा चुनावी जुमला थीं ?
इसे भी पढ़ें: अब पंजाब की महिलाओं को कब मिलेंगे एक हजार रुपये? कांग्रेस ने AAP को याद दिलाया वादा