Viral Boy Sonu Reach Village During Summer Vacations Said Study Of Bihar And Liquor Ban Nalanda Ann | Nalanda: छुट्टियों में कोटा से अपने गांव पहुंचे वायरल ब्वॉय सोनू ने कहा
नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह प्रखंड के निमाकोल गांव के वायरल ब्वॉय सोनू ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार के सामने बेबाकी से अपनी बात रखी थी. इसके बाद सोनू सुर्खियों में ऐसा छाया कि प्रदेश के कई दिग्गज नेता उससे मिलने घर पहुंच गए थे. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नेता के अलावा कई मशहूर हस्तियां भी आगे आई थी. सबके ऑफर पर सोच-विचार के बाद सोनू ने कोटा में नामांकन कराया और वहीं पढ़ाई कर रहा है. सोनू फिलहाल कोटा के एलेन से लगभग नौ महीने बाद अपने गांव निमाकोल पहुंचा है.
सोनू ने कहा- बिहार की पढ़ाई और कोटा की पढ़ाई में जमीन आसमान का फर्क
सोनू गर्मी की छुट्टी में अपने घर आया है. सोनू के घर आते ही एक बार फिर से सोनू इन दिनों मीडिया में छाया हुआ है. उसका कहना है कि बिहार से बेहतर शिक्षा कोटा में ग्रहण कर रहे हैं. उसने बताया कि बिहार की पढ़ाई और कोटा की पढ़ाई में जमीन आसमान का फर्क है. सबसे बड़ी बात यह है कि सोनू के माता और पिता अब काफी खुश हैं. सोनू नौ महीने के बाद अपने गांव पहुंचा है. अभी भी सोनू से मिलने के लिए गांव के आसपास के साथ-साथ इनके परिवार वाले घर आ रहे हैं. सोनू 15 जून तक अपने घर पर रहेगा फिर वह कोटा के लिए रवाना हो जाएगा.
सपना है आईएएस बनना
वायरल ब्वॉय सोनू ने बताया कि मेरा सपना है आईएएस बनना और वह सपना अब धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. शराब बंदी पर सोनू ने बताया कि पहले हमारे पिता शराब का सेवन करते थे मगर अब बिल्कुल इलाके में शराबबंदी की झलक दिख रही है तभी हमारे पिता अब शराब का सेवन नहीं करते हैं. पुलिस भी लगातार हमारे इलाके में शराबबंदी को लेकर कार्रवाई कर रही है.
कोटा पहुंचने में सरकार की भूमिका पर कही ये बात
वहीं सोनू से पूछा गया कि कोटा के ऐलन तक पहुंचने में सरकार की क्या भूमिका है. इस सवाल पर सोनू ने बताया कि सरकार की कोई भूमिका नहीं है. हम इसका श्रेय मीडिया और अपने चाचा को देते हैं. सोनू ने कहा कि नेता पप्पू यादव के द्वारा एक शिक्षक मुहैया कराया गया था वह शिक्षक अभी उन बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. वहीं सोनू ने कहा कि घर आने के बाद उस बच्चे से भी मुलाकात हुई जिस बच्चे को हम पहले शिक्षा दे रहे थे. सोनू ने कहा कि उन बच्चों से मिलकर काफी खुशी हुई उनमें भी बदलाव हुआ है.
जब सोनू से पूछा गया कि घर की स्थिति में पहले से क्या बदलाव हुआ है. इस सवाल पर सोनू ने कहा कि घर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सोनू ने कहा कि जिस समय मीडिया की सुर्खियों में बने थे उस समय आर्थिक मदद मिली थी मगर पापा के तबियत बिगड़ी तो सारा पैसा इलाज में खर्च कर दिए.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: तेज प्रताप के आरोपों पर रविशंकर का पलटवार, सीएम नीतीश को कहा- ‘1700 करोड़ में दो संसद भवन…’