vip chief Mukesh Sahani advised Nitish Kumar to bring Yogi model in Bihar ann
Mukesh Sahani Advised Nitish Kumar: मजफ्फरपुर में मुकेश सहनी ने बुधवार कि देर शाम बड़ा बयान दिया है. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने नीतीश कुमार को बिहार में योगी मॉडल अपनाने की सलाह दे दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है. उन्होंने अपने लोगों को जिला सौंप दिया हैं. बिहार में अपराधियों का बोलबाला है, जबकि नीतीश चुनाव में अपनी सीटों के चक्कर में लगे हुए हैं.
‘योगी आदित्यनाथ से ही सीख लेनी चाहिए’
उन्होंने कहा कि सीएम अपराध पर अंकुश लगाना योगी आदित्यनाथ से सीखें. बिहार के सीएम नीतीश कुमार 75 वर्ष के उम्र में सीएम बनने का सपना देख रहे. गठबंधन धर्म निभाने को लेकर सीएम नीतीश को कहा कि योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है. राज्य सरकार में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सीएम नीतीश पर हमला बोला और उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपराधी पर अंकुश लगाने में फेल हैं. सिर्फ सत्ता और सीएम की कुर्सी नजर आ रही है.
मुकेश सहनी ने कहा कि सरकार ढीली ढाली और लुंज पुंज होने से नहीं चलती है. सरकार को अपराधी पर कार्रवाई करने के लिए सख्त होना पड़ता है और इस मामले में नीतीश कुमार फेल साबित हो चुके हैं. अब भी वो 2025 में सीएम बनने का सपना देख रहे हैं. नीतीश कुमार पर बड़े हमले करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार की जनता अपराधी के खौफ से दहशत में है. पटना के बाद से मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा घटना हो रही, लेकिन सरकार को बस अपनी कुर्सी को बचाए रखनी है और इसके लिए चिंता सताती रहती है.
योगी आदित्यनाथ पर क्या बोले सहनी?
उन्होंने यह भी कहा सीएम नीतीश कुमार को देखना चाहिए कि यूपी के योगी आदित्यनाथ राज्य को कैसे चलाते हैं और अपराधी पर कैसे कार्रवाई करते हैं. योगी जैसे भी हों मगर अपराधियों पर पूरी तरह से सख्त हैं. अन्य मामले में उनसे हमारा जो भी मतभेद हो, मगर कानून व्यवस्था में वहां अपराधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाई गई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: पप्पू यादव को मिली धमकी तो पत्नी रंजीत रंजन बोलीं, ‘हमारा कोई लेना देना नहीं, हम अलग रह रहे’