News

Vinesh Phogat Disqualified From Paris Olympic 2024 was an uproar House opposition asked the government stand | विनेश हुईं डिस्क्ववालीफाई तो सदन में हंगामा, विपक्ष ने पूछा


Vinesh Phogat Disqualified From Paris Olympics 2024: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है. वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य करार दिया गया है. 

इसी बीच विनेश फोगाट का मुद्दा सदन में भी गूंजा है. विपक्ष ने इस मामले पर सरकार से सवाल किए हैं. 

सदन में उठा विनेश फोगाट का मुद्दा 

विपक्ष की तरफ से सदन में विनेश फोगाट को लेकर सरकार पर निशाना साधा गया.  सदन शुरू होने से पहले विपक्ष के नेता विनेश फोगाट की फोटो को लेकर भी आए. वहीं, ओलंपिक में उन्हें अयोग्य करार दिए जाने को लेकर विपक्ष ने सरकार का स्टैंड भी पूछा. 

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जताया दुख

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, “विनेश फोगाट यहां तक पहुंची. उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 पहलवान को हराया. पूरे देश में खुशी की लहर थी. ये खबर दुखद है. विनेश ने जो मेहनत की थी उसका फल उसे नहीं मिला.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा: “विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की असफलता दुखद है. काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूँ. साथ ही मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. मजबूत होकर वापसी करो! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.”

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *