Vinesh Phogat Disqualification TMC Leader Sushmita Dev Attack Modi govt said it conspiracy Priyanka Chaturvedi
Vinesh Phogat Disqualified: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती के फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया. इस मुद्दे पर विपक्षी दलों के नेता केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव ने भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताते हुए निशाना साधा.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव ने कहा, ‘भारतीय पहलवान विनेश फोगाट फाइनल में क्वालिफाई हुईं. मेरा तो ये विश्वास है कि ये षडयंत्र है. जो खिलवाड़ आज (07 अगस्त) को तीन राउंड कुश्ती लड़ने के बाद अगर वो फाइनल वो तक पहुंच सकती हैं तो फाइनल से ठीक पहले ऐसा क्या हुआ कि उनका 100 ग्राम वजन बढ़ गया.’
‘भारत सरकार की असफलता है’
उन्होंने कहा, ‘ये आज से नहीं शुरू से तय है कि एक खिलाड़ी का दायित्व ओलंपिक मैनेजमेंट टीम का होता है. आप खिलाड़ी को नहीं दोष दे सकते. आपने मैनेजर को भी परफॉर्म करना होगा, तो वो किसके हैं सरकार के हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ट्वीट के माध्यम से अपनी जिम्मेदारी को नकार नहीं सकते. ये पूरी तरह से भारत सरकार की असफलता है.’
प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट मामले को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी अपनी राय रखी. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘ये मामला बेहद चौंकाने वाला है और मैं पहले भी कह चुकी हूं कि इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता कि वो गोल्ड या सिल्वर जीतती हैं, उसने देश का दिल जीता है. विनेश ने हम सभी को गौरवान्वित किया है.’
‘कैसे बढ़ गया वजन’
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘ ये सच में अजीब है कि कल उनका वजन ठीक था. क्या भारतीय ओलंपिक प्रबंधन को पता नहीं था कि एक रात में उनका वजन बढ़ गया है.हम उन नियमों और विनियमों का सम्मान करें जिनके तहत उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है, लेकिन यह हमारे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.’ बता दें कि इस मामले पर समाजवादी पार्टी ने भी जांच की बात कही है.
ये भी पढ़ें: Vinesh Phogat: ‘पीएम मोदी ने…’, विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर संसद में बोले खेल मंत्री