Fashion

Viksit Bharat Sankalp Yatra Transgender Beneficiary Mona Got Opportunity To Talk To Pm Modi


Chandigarh News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने विकसित संकल्प भारत यात्रा  (Viksit Sankalp Bharat Yatra) को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों के लाभार्थियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़ से ट्रांसजेंडर लाभार्थी मोना (Mona) से बात की. उधर, मोना ने अपने इस अनुभव को मीडिया के साथ शेयर किया. मोना ने कहा कि पीएम मोदी ने मेरे का काम की सराहना की. उन्होंने कहा कि मैं अच्छा काम कर रही हूं इसे जारी रखूं. 

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में मोना ने कहा, ”मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि मेरी कभी पीएम मोदी से बात होगी. मैंने उन्हें बताया कि मेरी एक दुकान है. मैं अपना काम करती हूं.”  मोना ने कहा, ”PM मोदी से बात करके मुझे खुशी हुई. मुझे तीन साल पहले (सरकार से) 10,000 रुपये का ऋण मिला था और मैंने उससे अपनी चाय की दुकान शुरू की. फिर मुझे 20,000 रुपये और फिर 50,000 रुपये का लोन मिला. PM मोदी ने मेरे काम की सराहना की, मैं उनका धन्यवाद करती हूं.”

nar

लॉकडाउन के दौरान लोन मिला मोना का सहारा
पीएम मोदी के साथ अपने बातचीत के अनुभव पर मोना ने आगे कहा, ”वह बहुत खुश थे मेरे काम को लेकर, उन्होंनं कहा कि मोना जी आप काम करो अच्छी बात है.” मोना ने काम के बारे में बताया कि उनका अभी चाय का ही काम है. मोना ने बताया कि यह काम 10 साल पहले उन्होंने काम शुरू किया था. मोना ने कहा, ”लेकिन लॉकडाउन में मेरे पास कोई सुविधा नहीं थी, कोई सहारा नहीं था. फिर कॉर्पोरेशन ने बताया कि 10 हजार का लोन मिल रहा है. मैं बेहद खुश हो गई. फिर प्रधानमंत्री के जरिए 10 हजार का लोन मिली, फिर 20 हजार रुपये का लोन मिला और फिर 50 हजार रुपये का लोन मिला.” 

मोना की चंडीगढ़ में मॉल के पास दुकान है. वह झारखंड की रहने वाली हैं. वह सुबह छह बजे अपना दुकान खोल देती हैं और रात 10 बजे तक काम करती हैं. वह हर दिन ऑटो से अपने दुकान पहुंचती हैं. 

ये भी पढ़ें-  Punjab News: तरनतारन में RSS प्रचारक को शाखा बंद करने की मिली धमकी, विदेशी नंबर से आया कॉल, पुलिस ने दी सुरक्षा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *