Fashion

Vikramaditya Singh targets Kangana Ranaut amid Mandi Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024 ann


Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. हिमाचल की मंडी सीट पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां बीजेपी की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबला है. मंडी में प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने अपनी सियासी प्रतिद्वंद्वी कंगना रनौत पर निशाना साधा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे बीजेपी प्रत्याशी का मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है.

‘कंगना रनौत की स्क्रिप्ट खत्म, अब हो रही पैकअप की तैयारी’
जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी को कुछ डायलॉग बोलने के लिए कहे गए थे. वह डायलॉग अब पूरे हो चुके हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अब कंगना रनौत की स्क्रिप्ट भी खत्म हो चुकी है और अब उनकी पैकअप की तैयारी चल रही है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत अपनी हार को सामने देखकर पूरी तरह से हताश और निराश हो चुकी हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनाव में कंगना रनौत की हार तय है.

कुर्सी से चिपकना मेरे खून में नहीं- विक्रमादित्य सिंह 
विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत के उसे बयान पर कोई भी पलटवार किया, जिसमें कंगना रनौत ने उनके परिवार पर कुर्सी से चिपकने के आरोप लगाए थे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कुर्सी से चिपकना उनके खून में नहीं है. लोकतंत्र में जनता ही कुर्सी पर बिठा सकती है. कंगना ने यह डायलॉग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं से ही बोलना सीखे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी 10 साल से प्रधानमंत्री के पद पर हैं और 400 पार का नारा देकर कुर्सी पर बैठना चाह रहे हैं. 

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए कंगना रनौत का कोई विजन नहीं है. वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान करने में लगी हुई हैं. वे प्रधानमंत्री को कभी भगवान राम तो कभी भगवान विष्णु का अवतार बता रही हैं. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत की सांसद बनने की इच्छा कभी पूरी नहीं होगी. वह सिर्फ अंधभक्ति पर ही विश्वास करती हैं.

ये भी पढ़ें

‘कंगना पर हमला कायराना, जनता नहीं करेगी माफ’, जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को निशाने पर लिया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *