Fashion

Vijay Wadettiwar Congress Leader on Shiv Sena MLA Sanjay Gaikwads Controversial Remark on Rahul Gandhi


Maharastra Assembly Elections: महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड की कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर विवादित टिप्पणी का मामला गरमाते जा रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा के एलओपी और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने प्रतिक्रिया देते हुए शिंदे गुटे के नेता संजय गायकवाड पर हमला बोला है. उन्होंने राज्य सरकार से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

विजय वडेट्टीवार ने कहा, ”संजय गायकवाड सत्ता के भरोसे मस्ती में चूर है. ये एकनाथ शिंदे का पाला हुआ एक प्राणी है. ये हमेशा की तरह बेकार बयान देते रहता है. इन्होंने जो 11 लाख रुपये की घोषणा करके राहुल गांधी की जीभ काटने की बात की. अगर सूरज की तरफ थूकेगा तो ये तेरे ही तरफ आएंगी. तेरे चेहरे पर ही गिरेगी. 

महाराष्ट्र की जनता आपको औकात दिखा देगी- वडेट्टीवार

कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए आगे कहा, ”गायकवाड बहुत ही चिल्लर आदमी है और ये जो बकवास करता है, उसका जवाब हमें देने की जरुरत नहीं है. सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करना चाहिए. एक एमएलए होकर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना कानून का उल्लंघन है, इनके ऊपर तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. नहीं तो आने वाले दिन में महाराष्ट्र में आपकी औकात क्या है, ये जनता दिखा देगी.”

शिंदे गुट के नेता संजय गायकवाड ने क्या कहा?

शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया. उन्होंने अमेरिका में आरक्षण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर उनकी ‘जीभ काटने वाले’ को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की.

संजय गायकवाड ने कहा, ”राहुल गांधी का वह बयान जिसमें उन्होंने भारत में आरक्षण खत्म करने की बात कही, यह जनता से सबसे बड़ा झूठ है. एक तरफ महाराष्ट्र में आरक्षण की मांग उठ रही है, वहीं राहुल गांधी ने देश में आरक्षण खत्म करने का बयान दे दिया. आज वह देश से आरक्षण खत्म करने की भाषा बोल रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस का असली चेहरा दिखा दिया है, जो राहुल गांधी की जीभ काटेगा, मैं उसे 11 लाख रुपये का इनाम दूंगा.”

ये भी पढ़ें:

MVA में CM फेस पर संजय निरुपम का बड़ा बयान, ‘उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ 25 साल की…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *