Fashion

Vijay Kumar Sinha Deputy CM inaugurated Bal Film Mahotsav On The Occasion of Childrens Day in Lakhisarai


Vijay Kumar Sinha inaugurated Bal Film Mahotsav: देशभर में गुरुवार (14 नवंबर) को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बिहार समेत देश के कई हिस्सों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसी खास मौके पर बिहार के लखीसराल जिले के बालगुदर स्थित म्यूजियम में बाल फिल्म महोत्सव का आगाज हो गया है. राज्य के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा बच्चों का हौसला बढ़ाने पहुंचे. उन्होंने ही बाल फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया.

इस मौके पर जिलाधिकारी (DM) मिथिलेश मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया. बता दें कि फिल्म महोत्सव दिनांक 14 नवंबर 2024 से शुरू होकर 16 नवंबर 2024 के दिन खत्म होगा. 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस है और इसी दिन इसका समापन होगा.

फिल्म महोत्सव का आयोजन कहां-कहां हुआ?

फिल्म महोत्सव का आयोजन नगर के दो महत्वपूर्ण थिएटरों, राज सिनेमा और महादेव थिएटर के साथ लखीसराय संग्रहालय के ऑडिटोरियम में होगा. आज फिल्म महोत्सव के पहले दिन लखीसराय म्यूजियम के ऑडिटोरियम में कई फिल्में दिखाई गईं. इसमें द साइलेंट इको, शेरा, बिट्टू और इकबाल फिल्म शामिल है. 

फिल्म महोत्सव में कौन-कौन फिल्में दिखाई गईं?

महादेव टॉकीज में द साइलेंट इको, तारे जमीन पर, शेरा, आई एम कलाम, बिट्टू और इकबाल फिल्म दिखाई गई. वहीं, राज सिनेमा में द साइलेंट इको, तारे ज़मीन पर शेरा और आई एम कलाम फिल्म दिखाई गई. इस फिल्म महोत्सव में सरकारी स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों, नवोदय समेत कई और संस्थानों के बच्चों ने भी भाग लिया.

बाल फिल्म महोत्सव का थीम क्या?

बाल फिल्म महोत्सव का थीम ‘निपुण भारत’ और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ है. फिल्म महोत्सव के विशिष्ट अतिथिगणों में अभिनेता विकास कुमार, गायक सत्यम आनंद और फिल्म समीक्षक दीपक दुआ शामिल हुए. इसके साथ ही लखीसराय में बाल फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक (SP), अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) और जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Bihar Crime News: बिहार में JDU नेता की हत्या, CM नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा की घटना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *