Sports

View Of Complete Solar Eclipse Seen In Mexico, Darkness In America And Canada Also – अमेरिका और कनाडा से पहले मेक्सिको में दिखा पूर्ण सूर्य ग्रहण का नजारा, छाया अंधेरा


अमेरिका और कनाडा से पहले मेक्सिको में दिखा पूर्ण सूर्य ग्रहण का नजारा, छाया अंधेरा

नई दिल्ली:

मेक्सिको में साल के सबसे बड़े सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) का नजारा देखने को मिला. जहां पर एक वक्‍त पर अंधेरा हो गया. अमेरिका और कनाड़ा जैसे देशों में भी सूर्य ग्रहण देखा जा रहा है. सूर्य ग्रहण को लेकर वैज्ञानिकों के साथ आम लोगों में भी जबरदस्‍त उत्‍साह देखा गया है. सूर्य ग्रहण के दौरान नासा ने सूर्य के रहस्‍यों को जानने के लिए भी काफी तैयारी की. वहीं आम लोगों ने इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए अपने कार्यक्रमों में बदलाव किया है. 

जानकारी के मुताबिक, एक दुर्लभ पूर्ण सूर्य ग्रहण के कारण मेक्सिको का प्रशांत तट आज कुछ वक्‍त के लिए अंधेरे में डूब गया. 

नासा ने ट्वीट कर कहा, “हमें 2024 के पूर्ण सूर्य ग्रहण का पहला दृश्य मिल रहा है क्योंकि इसकी छाया मेक्सिको के माजातलान में पड़ रही है.”

अगला पूर्ण सूर्य ग्रहण जिसे उत्तरी अमेरिका के एक बड़े हिस्से में देखा जा सकता है, 2044 तक नहीं होगा. इस कारण से भी यह सूर्य ग्रहण बेहद खास है. 

सूर्य ग्रहण के दौरान उत्‍सव का सा माहौल है. यह जहां पर नजर आएगा उन इलाकों के होटलों में इसके लिए खास बुकिंग की गई है और यहां तक की इस दिन बहुत से लोगों की शादी करने की भी योजना है. 

वेब स्पेस टेलीस्कोप के वरिष्ठ परियोजना वैज्ञानिक जेन रिग्बी ने पोस्ट किया, “पूर्ण सूर्य ग्रहण सबसे भावनात्मक घटनाओं में से एक है जिसे कोई भी अनुभव कर सकता है.” साथ ही उन्‍होंने कहा, “आप ब्रह्मांड का एक हिस्सा हैं.”

इस सूर्य ग्रहण को सूर्य के कोरोना यानी उसके वायुमंडल की बाहरी परत का अध्ययन करने का एक सुनहरा अवसर माना जा रहा है, जो आम तौर पर सतह की चकाचौंध से भरी रोशनी में छिपी रहती है.  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *