Fashion

Vidisha girl died on stage during dance at wedding due to Heart Attack


Vidisha Viral Video: मध्य प्रदेश के विदिशा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शादी समारोह में स्टेज पर नाचते-नाचते युवती अचानक गिरी और फिर उठ ना सकी. स्टेज पर हुए हादसे से हड़कपं मच गया. मौके पर मौजूद लोग युवती को उठाकर अस्पताल ले गये. अस्पताल में डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. युवती की मौत से शादी की खुशी मातम में बदल गई.

मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. मौत का लाइव वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज रंग-बिरंगी लाइट्स से सजा हुआ है. माहौल भी शादी की खुशी का है. स्टेज पर युवती मस्ती में डांस कर रही है. डांस करते-करते हुए युवती अचानक गिर जाती है.

मौत का लाइव वीडियो आया सामने 

काफी देर तक नहीं उठने पर शादी समारोह में लोगों को अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने डांस फ्लोर से युवती को उठाया. युवती को उठाकर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच-पड़ताल की. जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया गया. आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक से युवती की मौत हुई है.


 

स्टेज पर डांस करते-करते तोड़ा दम 

डांस के दौरान अचानक हुई मौत से हार्ट अटैक एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है. युवा अवस्था में हार्ट अटैक विशेषज्ञों के लिए भी चिंता का कारण बन गया है. बताया जा रहा है कि युवती की सेहत ठीक थी. किसी तरह की गंभीर बीमारी से भी इंकार किया गया है. ऐसे में युवती की मौत ने हार्ट अटैक की समस्या को दोबारा से उठा दिया है.   

ये भी पढ़ें-

कार को बचाने के चक्कर में पलटी बस, उज्जैन से वाराणसी जा रहे थे श्रद्धालु, हादसे में 25 घायल

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *