Sports

Vidhya Bhojpuri Movie: दहेज के लोभियों को अफसर बनकर बेटी ने दिया जवाब, यूट्यूब पर आम्रपाली दुबे की विद्या चार करोड़ के पार




नई दिल्ली:

Vidhya Crosses 40 Million Views on YouTube: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. यूट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे सीरियस से लेकर कॉमेडी तक हर तरह के रोल कर चुकी हैं इसी वजह से फैंस के बीच उनकी अलग पहचान भी है. कुछ समय पहले आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म विद्या आई थी. जिसमें उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर दिया था. कुछ समय पहले इस फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. आम्रपाली दुबे की इस भोजपुरी फिल्म ने यूट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. अब इस भोजपुरी फिल्म को करोड़ों लोग देख चुके हैं.

भोजपुरी फिल्म विद्या की बात करें तो इस फिल्म में आम्रपाली दुबे गरीब परिवार की बेटी का किरदार निभा रही हैं. दहेज की वजह से शादी टूट जाती है और उसके बाद वो अफसर बनने के लिए कितनी मेहनत करती है. भोजपुरी फिल्म विद्या को चार महीने पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था जिसे अब तक 40 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी फिल्म विद्या में आम्रपाली दुबे के साथ गोपाल चव्हाण ,संतोष पहलवान, प्रिया दीक्षित , सुजीत सार्थक , प्रत्यक्षा तिवारी , रिदित तिवारी , रश्मी शर्मा , राकेश बाबू , अनु ओझा , संतोष श्रीवास्तव , स्वीटी सिंह, ,आर्यन बाबू अहम किरदार निभाते नजर आए थे.

आम्रपाली दुबे की विद्या फुल मूवी

आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म विद्या को देखकर लोग यूट्यूब पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-विद्या फिल्म जैसे अगर फिल्म बनता रहा तो भारत का बहुत नाम रौशन करेगा. वहीं दूसरे ने लिखा-विद्या मैम बहुत अच्छा कार्य किया ये कार्य सराहनीय है इस फिल्म से समाज में बहुत प्रभाव पड़ेगा ऐसा वर्तमान समय  में भी हो तो भारत ही भारत होंगा फिल्म बनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. एक ने लिखा-पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म मे हम इतना रोये है,बहुत सुन्दर प्रस्तुति है, समाज मे अच्छा सन्देश जाएगा.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *