VIDEO: ‘मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना’, पत्नी से परेशान इंजीनियर ने बयां किया दर्द, फिर लगा ली फांसी
नई दिल्ली/बेंगलुरु:
पति-पत्नी के बीच के झगड़े और पारिवार के झमेले कभी-कभी इतने बढ़ जाते हैं कि किसी की आत्महत्या का कारण बन जाते हैं. कई मामलों में सुसाइड के पीछे महिलाओं के लिए बनाए गए कानूनों का गलत इस्तेमाल भी एक कारण होता है. उत्तर प्रदेश के निवासी अतुल सुभाष के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. सोमवार को उन्होंने बेंगलुरु के मराठाहल्ली स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली. 34 साल के अतुल सुभाष बेंगलुरु सिटी में एक प्राइवेट फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में DGM के पद पर काम कर रहे थे. सुसाइड से पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. अतुल ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी ने सेटलमेंट के लिए 3 करोड़ रुपये की डिमांड की है. जबकि बच्चे की देखभाल और मेनटेनेंस के लिए अलग से रकम मांगी गई थी. अतुल सुभाष ने अपने लिए न्याय की मांग की है. उन्होंने अपने वीडियो मैसेज में X (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को भी टैग किया है.
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला? आखिर अतुल सुभाष ने क्यों किया सुसाइड? 24 पेज के सुसाइड नोट पर क्या-क्या लिखा:-
क्या है पूरा मामला?
‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मराठाहल्ली के मंजूनाथ लेआउट इलाके का है. अतुल सुभाष अपनी पत्नी से काफी समय से अलग रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक, उनकी पत्नी ने हाल ही में यूपी में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश, अननैचुरल और सेक्शन 498A के तहत मामले दर्ज कराए थे. इसकी वजह से उनका डिप्रेशन लेवल बढ़ गया था. सोमवार सुबह 6 बजे पुलिस को कॉल आई. बताया गया कि मंजूनाथ लेआउट इलाके में किसी ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस बताए गए पते पर पहुंची. दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. कमरे में अतुल सुभाष पंखे के सहारे फंदे से लटक रहे थे. कमरे की तलाशी से एक ऑफिस आईकार्ड मिला. ऑफिस से पता करने पर अतुल का पर्मानेंट एड्रेस यूपी में मिला. पुलिस ने इस पते पर सूचना दी. सूचना मिलने के एक दिन बाद अतुल के भाई विकास बंगलुरु पहुंचे.
अतुल के भाई विकास सुभाष ने बताया कि अतुल की शादी 2019 में हुई थी. उसकी पत्नी और उसके पूरे परिवार ने उन्हें कई संगीन झूठे मामलों में फंसाया था. इससे अतुल बहुत परेशान रहने लगे थे. डिप्रेशन की वजह से ही उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. पुलिस ने अतुल के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.
- 2019 में हुई थी अतुल सुभाष की शादी, 2 साल का बेटा
- पत्नी और ससुराल वालों पर लगाया आरोप
- डेढ़ घंटे का सुसाइड वीडियो और 40 पेज का नोट छोड़ा
- पत्नी पर 3 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता मांगने का आरोप
- पत्नी पर बेटे का मुंह न देखने का आरोप लगाया
सुसाइड नोट लिखा, वीडियो भी किया रिकॉर्ड
पुलिस को अतुल सुभाष के रूम से कई दस्तावेज मिले हैं. उन्होंने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. गूगल ड्राइब्स पर सबूत छोड़े थे. पत्नी की फोटो और बाकी डॉक्युमेंट्स भी अपलोड किए थे. अतुल ने फांसी लगाने से पहले अपना सुसाइड नोट ईमेल के जरिए कई दोस्तों और परिवार के लोगों को भेजा. सुसाइड नोट की कॉपी एक NGO के वॉट्सऐप ग्रुप पर भी भेजी गई थी. अतुल इस NGO से जुड़ा हुआ था.
A dead man is requesting @elonmusk @realDonaldTrump to save millions of life from Woke Ideologies, Abortion, DEI and restore freedom of speech in India.(more) https://t.co/lCEvAoheu4
— Atul Subhash (@AtulSubhas19131) December 8, 2024
अतुल सुभाष ने अपने वीडियो मैसेज में लिखा, “सर, ये मैसेज गुड बाय बोलने के लिए है. हो सके तो मेरी फैमिली की मदद कीजिएगा. अभी तक के साथ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.” इसमें उन्होंने अपने वीडियो और सुसाइड नोट का लिंक भी भेज दिया था.
परिवार से माफी मांगता हूं…. सुसाइड नोट लिख कानपुर के पत्रकार ने लगा ली फांसी, ये है वजह
तारीख पर तारीख का किया जिक्र
अपने वीडियो में अतुल सुभाष ने बताया कि अभी तक इस केस में उन्हें कोर्ट से 120 तारीखें मिल चुकी हैं. 40 बार वह खुद बेंगलुरु से जौनपुर जा चुके थे. उनके माता-पिता और भाई को भी कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि उन्हें सिर्फ 23 छुट्टियां मिलती थीं. वह इस सिस्टम से थक चुके थे.
सुसाइड नोट में क्या-क्या लिखा है?
@ayushh_it_is हैंडल से X पर अतुल सुभाष का वीडियो मैसेज और उसकी लास्ट विश शेयर की गई है. पोस्ट में लिखा गया है- 38 साल के अतुल सुभाष ने सुसाइड कर लिया. उनके खिलाफ हत्या की कोशिश, अप्राकृतिक यौन संबंध और धारा 498ए और अन्य के झूठे आरोप लगाए गए थे. उनकी पत्नी ने सेटलमेंट के लिए उनसे 3 करोड़ रुपये की डिमांड की थी. जबकि उन्हें पहले से 40,000 रुपये हर महीने मिलते थे. पत्नी खुद एक्सेंचर में काम करती हैं. पत्नी ने बच्चे की देखभाल के लिए अतुल से 2 लाख प्रति महीने की डिमांड की थी. यानी कथित तौर पर पत्नी ने ही अतुल को ये कदम उठाने के लिए उकसाया.”
Atul Subhash, 38, lost his life to suicide.
-Faced false charges of murder, unnatural sex, and Section 498A and others.
-₹3 crore settlement demand despite giving ₹40,000/month.
-Wife demanded ₹2 lakh/month for child support; herself employed at Accenture.
-Allegedly… pic.twitter.com/H0zRnfbLtz— Ayushh (@ayushh_it_is) December 10, 2024
बस इतनी सी बात और पत्नी-बेटे को घोंप दिया चाकू, खुद भी खेत में जाकर लगा ली फांसी
इसी हैंडल से एक और पोस्ट शेयर किया गया. इसमें बताया गया, “अतुल सुभाष ने 84 मिनट के अपने वीडियो में सबकुछ डिटेल में बताया है. उसे वीडियो से साफ समझा जा सकता है कि वह कितने दर्द से गुजर रहा था. उसने गूगल ड्राइव के जरिए सबकुछ क्लियर किया है. सारे प्रूफ्स और पिक्चर शेयर किए हैं.”
He left an 84-minute video explaining everything, and it was heartbreaking to watch what he had gone through. He shared everything via Google Drive, including all the proofs and pictures of his child and family. pic.twitter.com/5bTHqkg2Wo
— Ayushh (@ayushh_it_is) December 10, 2024
सुसाइड नोट में लिखी अपनी लास्ट विश
@ayushh_it_is नाम के X हैंडल से 12 पॉइंट में विश लिस्ट भी शेयर की गई है. ये अतुल सुभाष की लास्ट विश थी. इसमें कहा गया है कि उनके केस की हियरिंग लाइव होनी चाहिए, ताकि लोगों को इस देश के लीगल सिस्टम के बारे में पता चल सके. अतुल ने कहा कि बच्चे की कस्टडी मेरे परिवार को दी जाए, ताकि मेरा परिवार मेरे बच्चे में अच्छे संस्कार डाल पाए. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पत्नी और ससुराल पक्ष से किसी को भी उनकी लाश के पास आने की परमिशन न दी जाए. जब तक कि उनके गुनहगारों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक उनका अस्थि विसर्जन न किया जाए.
His last wishes. This is so sad man. Hope he is in peace now 💔 pic.twitter.com/EwW6OWk82c
— Ayushh (@ayushh_it_is) December 10, 2024
पत्नी ने पति पर लगाया दहेज के लिए पिता की हत्या का आरोप
इसी हैंडल से बताया गया कि अतुल की पत्नी ने अतुल और उनकी फैमली पर दहेज के लिए अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया है. लेकिन रिकॉर्ड के मुताबिक, अतुल के ससुर की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. वो 10 साल से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे.
जौनपुर की एक जज पर लगाए गंभीर आरोप
अतुल सुभाष ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि जज ने मामले को रफा-दफा करने के नाम पर 5 लाख रुपये की डिमांड की थी.
पत्नी से हुई चैट का स्क्रीनशॉट भी किया शेयर
अतुल ने पत्नी से हुई चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें वो बेटे से वीडियो कॉल पर बात करने की मिन्नतें कर रहे हैं, लेकिन उनकी पत्नी का जवाब नहीं आ रहा. एक और चैट में अतुल की पत्नी उनसे पूछती हैं- ‘मैं तो समझ रही थी कि तुम सुसाइड करने वाले है. तुमने अब तक सुसाइड किया नहीं?’ जवाब में अतुल लिखते हैं- ‘अगर मैंने सुसाइड कर लिया, तो तुम लोगों की पार्टी कैसे चलेगी.’ पत्नी का जवाब आता है- उसके बाद भी पार्टी चलेगी. अच्छे से चलेगी. तुम्हारे मरने के बाद तुम्हारा बाप पैसे देगा. पति के मौत के बाद प्रॉपर्टी पत्नी को भी तो मिलती है. बहू का हक भी तो होता है.’
‘फांसी लगा रही हूं’ : आत्महत्या से पहले महिला पायलट ने प्रेमी को किया था वीडियो कॉल
‘न्याय मिलना बाकी है’ की लटकाई थी तख्ती
पुलिस के मुताबिक, अतुल सुभाष ने अपने घर में एक तख्ती लटका रखी थी, जिस पर लिखा था, ‘न्याय मिलना बाकी है.’ सुसाइड से पहले अतुल सुभाष ने अलमारी पर एक लिस्ट चिपकाई थी. इसमें सुसाइड नोट कहां है. कार की चाबियां कहां मिलेंगी. अलमारी की चाबी कहां रखी है. ऑफिस में कौन से काम कर लिए गए हैं और कौन से असाइमेंट बाकी हैं… इन सभी का जिक्र था.
अपने वीडियो मैसेज में अतुल सुभाष ने कहा, “अगर इतने सबूतों, तमाम डॉक्यूमेंट्स, मेरे बयान के बाद भी मेरे गुनहगारों को सजा नहीं मिलती है, तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर किसी गटर में बहा देना चाहिए, ताकि मैं ये जान जाऊं कि इस देश में एक इनोसेंस की क्या लाइफ होती है. मैं अपने मां-बाप और भाई से माफी भी मांगता हूं. जिस उम्र में मुझे उनका सहारा बनना था, उस उम्र में मैं उन्हें छोड़कर जा रहा हूं.”
‘बहुत तनाव में हूं…’, सूरत में BJP की महिला नेता ने आत्महत्या से पहले साथी को किया फोन
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |