Video: Mukesh Ambani And His Family Worship At Siddhivinayak Temple In Mumbai – वीडियो : मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा की
उद्योगपति मुकेश अंबानी, पत्नी नीता अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रविवार को भगवान गणपति से आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ उनके बच्चे ईशा और अनंत भी थे. साथ ही अमानी को भी अपने प्यारे छोटे पोते-पोतियों के साथ देखा गया.
यह भी पढ़ें
हाल ही में, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाने के लिए अपने मुंबई स्थित आवास एंटीलिया में एक समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में बॉलीवुड, खेल, व्यापार और राजनीतिक बिरादरी के प्रसिद्ध लोग पहुंचे.
हिंदू चंद्र-सौर कैलेंडर माह ‘भाद्रपद’ के चौथे दिन शुरू होने वाला दस दिवसीय त्योहार गणेश चतुर्थी मंगलवार को शुरू हुआ. यह शुभ दस दिवसीय त्योहार ‘चतुर्थी’ से शुरू होता है और ‘अनंत चतुर्दशी’ पर समाप्त होता है.
गणेश चतुर्थी को ‘विनायक चतुर्थी’ या ‘विनायक चविथी’ के नाम से भी जाना जाता है. यह मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.