VIDEO: After Heavy Rain Big Pothole Formed On The Road In Lucknow, Half The Car Kept Hanging In The Air – VIDEO : भारी बारिश के बाद सड़क पर बना बड़ा गड्ढा, हवा में लटकती रही आधी कार

गड्ढे के कारण एक कार हवा में लटकती नजर आई.
नई दिल्ली :
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सहित देश के कई इलाकों में इन दिनों बेमौसम बारिश दौर जारी है. इससे किसानों को परेशानी हो रही है, लेकिन इस बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कों का भी बुरा हाल है. लखनऊ (Lucknow) में रविवार को हुई बारिश के बाद विकास नगर इलाके में एक सड़क धंस गई और एक कार गड्ढे में समाने से बाल-बाल बच गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. सड़क में गड्ढे को लेकर मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी विभाग से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है.