VIDEO: पीएम मोदी ने किया नन्हीं ‘दीपज्योति’ का वेलकम, चलना सिखाया और खूब लुटाया प्यार
पीएम मोदी नन्ही दीपज्योति को अपने पूजा स्थल पर लेकर गए और उसका पूजन किया. पीएम ने उसके गले में फूलों की माला पहनाकर उसका स्वागत किया. इसके साथ ही उसे एक कपड़ा भी उढ़ाया.
दीपज्योति का स्वागत करने के बाद पीएम मोदी ने उसे खूब दुलारा और अपनी गोद में बिठा लिया. वह कभी उसके सिर पर हाथ फेरते तो कभी उसे दुलार करते. नन्हा मेहमान भी पीएम के साथ काफी सहज दिखाई दे रहा है.
दीपज्योति को दुलार रहे पीएम मोदी काफी खुश नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी कभी उसे चला रहे हैं तो कभी उसे दुलार कर रहे हैं.पीएम मोदी गाय के नन्हें बच्चे को देखकर काफी भावुक दिखाई दे रहे हैं.
इन तस्वीरों को देखकर ये जानना मुश्किल नहीं है कि पीएम मोदी के मन में जानवरों के लिए कितना प्यार है. इन तस्वीरों में पीएम का दीपज्योति संग एक अलग ही बॉन्ड नजर आ रहा है.