Sports

VIDEO: शाहजहांपुर में निकला लाट साहब का जुलूस, भैंसा गाड़ी पर बैठे लाट साहब पर खूब बरसे जूते-चप्पल


शाहजहांपुर मे ऐतिहासिक लाट साहब का जुलूस परंपरागत ढंग से निकाला गया. चौक कोतवाली के अंदर से लाट साहब अपनी सवारी पर बैठकर बाहर आए. लोगों की भीड़ ने लाट साहब को घेर कर जूते चप्पल और झाड़ू से पिटाई शुरू कर दी, पिटाई के बीच जुलूस जहां-जहां से जुलूस निकला. भीड़ चौक से लेकर विश्वनाथ मंदिर तक लाट साहब को जूते और झाड़ू से पीटते नजर आई. जुलूस कोतवाली चौक से शुरू होकर कच्चा कटरा मलखाना मोड घंटाघर सदर आदि क्षेत्रों से गुजरा.  घरों की छतों पर खड़े लोगों ने भी लाट साहब का जूते से स्वागत किया.

जुलूस के लिए तगड़े सुरक्षा बंदोबस्त

प्रशासन ने जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था में 10 सीओ, 50 निरीक्षक, 200 उपनिरीक्षक, 1000 कांस्टेबल्र, एक कंपनी आरएएफ और एक कंपनी पीएसी लगाई. होली पर लाट साहब के जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से निकालने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी. शहर में आठ समेत जिले में 24 लाट साहब के जुलूस निकाले गए. शहर में बड़े लाट साहब के जुलूस के रूट को तीन और छोटे लाट साहब के जुलूस को तीन जोन में बांटा गया था. शहर में 221 समेत जिले में 2855 स्थलों पर होलिका दहन किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

लाट साहब का जुलूस अंग्रेज़ों के विरोध के प्रतीक के तौर पर निकलता है. एक रथ पर एक व्यक्ति लाट साहब (अंग्रेज़) बनता है. लोग प्रतीकात्मक तौर पर लाट साहब को मारने के लिए कुछ हल्की फुल्की चीज़ें फेंकते हैं. आज जुलूस में कुछ युवकों ने शीशे की बोतल और पत्थर फेंकने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें भगाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. हालात नियंत्रण में है.

अतिसंवेदनशील इलाकों बरती खास सावधानी

अधिकारियों ने बताया कि थाना आरसी मिशन से रोजा क्षेत्र तक निकलने वाले छोटे लाट साहब का जुलूस अति संवेदनशील था. इसके रूट को चार जोन और नौ सेक्टर व 11 उप सेक्टर में बांटा गया. छोटे लाट साहब का जुलूस एडीएम एफआर अरविंद प्रधान और एसपी सिटी संजय कुमार के निर्देशन में निकाला गया. बड़े लाट साहब के जुलूस रूट को तीन जोन, आठ सेक्टर और 13 उपसेक्टर में बांटा गया था. शहर में छोटे और बड़े लाट साहब के जुलूस के अलावा मोहल्ला हाथीथान, बहादुरगंज सब्जी मंडी, बिजलीपुरा, खिरनीबाग, बाबूजई कॉलोनी, अब्दुल्लागंज से जुलूस निकाले गए. 67 स्थानों पर बैरिकेडिंग, 20 धार्मिक स्थल ढके गये.

ड्रोन कैमरे से निगरानी

बड़े लाट साहब के जुलूस के लिए नगर निगम ने 67 स्थानों पर बैरिकेडिंग की. मार्ग में पड़ने वाले 20 धार्मिक स्थलों को ढक दिया गया था. छोटे लाट साहब के जुलूस में 29 स्थानों पर बैरिकेडिंग की जा गयी और 10 धार्मिक स्थलों को तिरपाल से ढक दिया गया था. नगर निगम की ओर से होलिका दहन स्थल के आसपास लाइट की व्यवस्था की गई थी. जुलूस की निगरानी में छह ड्रोन कैमरा और 20 वीडियो कैमरामैन छतों आदि पर रिकार्डिंग के लिए लगाए गए थे. 150 सीसीटीवी कैमरों से जुलूस की निगरानी की गई.







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *