Sports

VIDEO: धरती पर रॉकेट लैंड होते ही दौड़कर कैप्सूल के पास पहुंचे जेफ बेजोस, मंगेतर को लगाया गले


VIDEO: धरती पर रॉकेट लैंड होते ही दौड़कर कैप्सूल के पास पहुंचे जेफ बेजोस, मंगेतर को लगाया गले

रिपोर्ट के अनुसार जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज वेनिस में शादी करने वाले हैं.


वॉशिंगटन:

अमेज़न के फाउंडर जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज़, मशहूर सिंगर कैटी पेरी और चार अन्य महिलाओं ने ब्लू ओरिजिन (Blue  Origin) के नए शेपर्ड रॉकेट से अंतरिक्ष की यात्रा की. अमेरिकी कारोबारी जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन के शेपर्ड रॉकेट में ये महिला स्पेस की यात्रा के लिए सोमवार शाम टेक्सास के वेन होर्न लॉन्च पैड से रवाना हुई थी. करीब 11 मिनट के बाद ये लोग धरती पर वापस लौटे. वहीं जैसे ही ये धरती पर आए जेफ बेजोस ने अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज को गले लगाया. कैप्सूल से मंगेतर के बाहर निकलते ही, जेफ बेजोस ने उन्हें खुशी से गले लगा लिया. 

  • यह मिशन ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसे NS-31 नाम दिया गया है. 

  • यह अंतरिक्ष उड़ान बेजोस के न्यू शेपर्ड प्रक्षेपण यान के लिए एक सफलता है.

  • दरअसल इसे अंतरिक्ष पर्यटन के लिए विकसित किया गया है. 

  • ब्लू ओरिजिन ने एक सीट के लिए कितना किराया यात्री से वसूलेगा उसका खुलासा अभी नहीं किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेज़न के संस्थापक जेफ़ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ इस साल वेनिस में शादी करने जा रहे हैं. इन्होंने मई 2023 में सगाई की थी. वहीं अब लगभग दो साल बाद शादी करने जा रहे हैं. पेज सिक्स के अनुसार, बेजोस और सांचेज ने आधिकारिक तौर पर अपने मेहमानों को शादी के निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है. हालांकि, शादी की सही तारीख अभी सामने नहीं आई है, लेकिन शादी जून में हो सकती है. बता दें 61 वर्षीय बेजोस ने 2019 में तलाक लिया था. 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *