Sports

VIDEO: एयरपोर्ट पर लकड़ी की तलवारें लहराते जेडी वेंस के बच्चों की ‘ननिहाल’ आने की खुशी तो देखिए




रोम:

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिन की यात्रा पर भारत (US Vice President JD Vance India Visit) आ रहे हैं. सोमवार सुबह 10 बजे वह पालम हवाई अड्डे पहुंचेंगे. जेडी वेंस अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चों के साथ भारत आ रहे हैं. रोम  एयरपोर्ट से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अमेरिकी उपराष्ट्रपति के छोटे-छोटे बच्चे खुश (JS Vance Wife And Kids) दिखाई दिए. उनके बच्चों का हाल बिल्कुल वैसा ही दिखा जैसे दूसरे बच्चों का ननिहाल जाने पर होता है. आखिरकार भारत जेडी वेंस के बच्चों का ननिहाल जो है. उनकी पत्नी उषा वेंस आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. भले ही उनका परिवार अमेरिका में रहता है लेकिन उनका पैतृक गांव आंध्र में ही है.  वीडियो में वेंस के दोनों बेटे इवान और विवेक हाथों में लकड़ी की तलवारें लहराते दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें- जेडी वेंस का भारत दौरा, आज परिवार संग पहुंचेंगे दिल्ली, जानें पूरा शेड्यूल

लकड़ी की तलवारों से खेलते जेडी वेंस के बच्चे 

जेडी वेंस का बड़ा बेटा हाथ में लकड़ी की तलवार से खेलता अपनी धुन में मस्त हवाई जहाज की तरफ जाने लगा. आसपास खड़े लोगों से उसे कोई लेना देना ही नहीं था. ऐसा लग रहा है कि जैसे वह तलवार से सटीक निशाना लगाने की कोशिश में है.  इसके बाद जेडी वेंस की पत्नी ऊषा वेंस के साथ उनका दूसरा और छोटा बेटा हवाई जहाज की तरफ जाता दिखाई दिया. उसने भी हाथ में लकड़ी की तलवार ले रखी थी. जैसे ही उषा वेंस की नजर उससे थोड़ी सी हटी उसने उनका हाथ छुड़ाया और अपनी लकड़ी की तलवार से खलते हुए अकेला ही हवाई जहाज की तरफ जाने लगा.

आखिर में जेडी वेंस अपनी सो रही बेटी मीराबेल को गोद में उठाए हुए हवाई जहाज की तरफ बढ़ते दिखे. ये वीडियो अमेरिकी उपराष्ट्रपति की परफेक्ट और हैप्पी फैमिली का है. जिसमें सभी के चेहरे पर भारत आने की खुशी साफ दिखाई दे रही है. 

भारत में कहां-कहां जाएगी वेंस फैमिली

  • 21 अप्रैल: दिल्ली में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे
  • 21 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक आवास जाएंगे
  • 21 अप्रैल:  वेंस दिल्ल से जयपुर के लिए रवाना होंगे और 24 अप्रैल तक वहीं रहेंगे.
  • 22 अप्रैल: सुबह, वे अपने परिवार संग प्रसिद्ध आमेर महल का भ्रमण करेंगे.
  • 23 अप्रैल: आगरा जाकर ताजमहल का दीदार करेंगे, फिर वापस जयपुर लौटेंगे.

आंध्र से उषा वेंस का खास कनेक्शन

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दोनों बेटे बिल्कुल वैसे ही खुश दिखाई दिए जैसे दूसरे बच्चे अपनी नानी के घर जाने पर खुश होते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि जब बच्चे ननिहाल जा रहे होते हैं तो वे किसी की सहज नहीं सुनते और अपने आप में मस्त नजर आते हैं. जैसे कि उनके मन में चल रहा हो कि अरे नानी के घर कब पहुंचेंगे. वेंस के बच्चों का हाल भी कुछ ऐसा ही दिखा. बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी भले ही अमेरिका में पली-बढ़ी हैं लेकिन आंध्र प्रदेश में उनका खास कनेक्शन है.

क्या वडलुरु जाएंगी उषा वेंस?

अगर ये कहा जाए कि आंध्र उनका मायका है तो ये गलत नहीं होगा. क्यों कि आंध्र का वडलुरु गांव उनका पैतृक गांव है. भारत आने के बाद वह अपने पैतृक गांव आंध्र के गांव वडलुरु भी जा सकती हैं. वहां के लोगों ने उनके गांव आने की अपील की है.  बता दें कि जब जेडी वेंस अमेरिका के उपराष्ट्रपति बने थे तब वडलुरु गांव के लोगों ने खूब जश्न मनाया था. उन्होंने खूब पटाखे फोड़े थे और मिठाइयां बांटी थीं. 

 
 






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *