Vicky Kaushal Chhaava Tax Free Demand by Eknath Shinde Shiv Sena Leader to Devendra Fadnavis Governnment
Chhava Tax Free Demand: पूरा देश आज (बुधवार, 19 फरवरी) को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मना रहा है. इस बीच छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री किए जाने की मांग उठ रही है. हिन्दू जन जागृति के बाद खुद शिवसेना नाता राहुल कनाल ने भी देवेंद्र फडणवीस सरकार को पत्र लिखा है.
रिपोर्टर नम्रता दुबे का इनपुट.
यह भी पढ़ें: मुंबई की 65 इमारतों पर एक साथ चलेगा बुलडोजर, 3500 परिवार हो जाएंगे बेघर! कोर्ट का आदेश