Vice President Jagdeep Dhankhar Praises Yogi Adityanath Says Uttar Pradesh To Status Of Role Model Of Role Models – उपराष्ट्रपति ने यूपी के CM योगी को बताया पर्सन ऑफ एक्शन, कहा- उनकी लीडरशिप में कानून का राज
नोएडा:
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar)रविवार को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (Gautam Budha University Convocation) के दीक्षांत समारोह में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) की प्रशंसा की और उन्हें ‘पर्सन ऑफ एक्शन’ का सिंबल बताया. उपराष्ट्रपति ने कहा कि जब उन्हें बताया गया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बात करना चाहते हैं, तो ये उनके लिए काफी सुखद था.
यह भी पढ़ें
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “हम सभी यूपी की पहले की स्थिति के बारे में जानते हैं. तब कानून-व्यवस्था और विकास जैसे मुद्दे चिंता का विषय थे. एक समय था जब कुछ लोग लॉ एंड ऑर्डर को हल्के में लेते थे. सीएम योगी की लीडरशिप में आज कानून का राज है. कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, सभी कानून के प्रति जवाबदेह है.”
उपराष्ट्रपति ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह एक छात्र के जीवन में बहुत बड़ा पड़ाव भी है व उसके जीवन का गेम चेंजर भी. किसी भी समाज के लिए खास तौर से प्रजातांत्रिक समाज के लिए यह बहुत जरूरी कि हम आम आदमी अपना सर उठा कर चलें, कि मेरे को वही अधिकार है जो दूसरे को है.
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड बैंक पहले कहा करता था कि भारत विश्व की पांच फ्रेजाइल (कमजोर) इकोनॉमी में एक है. हमारी इकोनॉमी आज से 10 साल पहले विश्व के लिए चिंता का विषय थी.आज हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. यह आपके लिए फायदे की बात है, जिन्होंने सदियों तक हम पर राज किया, वह हमारे पीछे है. हमने यूके, फ्रांस को भी पीछे छोड़ा है. हम विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेंगे.
उन्होंने कहा, “हमारे एक सांसद हैं, हार्वर्ड में जाकर कहते हैं कि भारत में डेमोक्रेसी जोखिम में है, भारत में प्रजातंत्र को खतरा है. प्रिय छात्र-छात्राओं, मैं आपको बताना चाहूंगा कि विश्वभर में भारत ही केवल एक ऐसा देश है, जिसे ग्रामीण स्तर तक भी संवैधानिक तरीके से लोकतांत्रिक बनाया गया है.”