Vice President Jagdeep Dhankhar on yogi Adityanath government over Maha Kumbh Stampede
Mahakumbh Stampede: भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार (1 फरवरी) को महाकुंभ पहुंचे. यहां उन्होंने संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने मैला क्षेत्र की व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार की खूब तारीफ की. जब उनसे मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बारे में सवाल किया गया तो जवाब में भी वह योगी सरकार की पीठ थपथपा गए.
धनखड़ ने कहा, ‘हादसा हुआ पर आप अंदाजा लगाइये कितनी त्वरित गति से मामले को हैंडल कर लिया गया.’ उप राष्ट्रपति ने इसके बाद कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए योगी आदित्यनाथ की तारीफ की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘यह ऐतिहासिक है. आज तक इतनी संख्या में लोग धरती पर कहीं इकट्ठे नहीं हुए होंगे. जो व्यवस्थाएं और काम प्रशासन ने किया है वह लाजवाब है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस स्तर का आयोजन भारत में भी हो सकता है.’
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए दूसरे शाही स्नान से ठीक पहले भगदड़ मची थी. रात डेढ़ बजे मची इस भगदड़ में प्रशासन के मुताबिक 30 लोगों की मौत हुई हालांकि वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और रिपोर्टर्स की मानें तो मरने वालों की संख्या बहुत ज्यादा होनी चाहिए. कुछ रिपोर्टर्स ने तो 60 शव गिनने तक की बातें कही हैं. इसके साथ ही उसी दिन दो और भगदड़ होने के भी दावे किए जा रहे हैं. इनमें भी कई लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है, लेकिन यूपी सरकार ने इन दो भगदड़ों के बारे में अब तक कुछ नहीं बताया है.
उप राष्ट्रपति ने और क्या-क्या कहा?
उप राष्ट्रपति ने कहा कि महाकुंभ में एक लाख से ज्यादा टॉयलेट बनाई गईं, यात्रियों को यहां उच्च गुणवत्ता का भोजन मिला. उन्होंने कहा, ‘दुनिया यह जानकर हैरान होगी कि अमेरिकी की जितनी जनसंख्या है, उतने लोग प्रयागराज महाकुंभ में आ चुके हैं.’
धनखड़ ने इसके साथ ही यह भी कहा, ‘जब मैंने डुबकी लगाई तो वह पल मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल था. मुझे यह महसूस हुआ कि दुनिया में भारत जैसा कोई अन्य देश नहीं है. योगी जी ने दिखा दिया है कि अगर आपके पास समर्पण, क्षमता, संस्कृति का ज्ञान और राष्ट्र के प्रति सेवा की भावना हो, तो चमत्कारी काम हो सकते हैं’
यह भी पढ़ें…