Fashion

Vice President Jagdeep Dhankhar Mimicry Case Rajasthan Farmers And Jat Community Protest On Congress Office Ann


Rajasthan News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मिमिक्री मामले को लेकर इस ठंडक में भी राजस्थान की सियासत में गर्माहट आ गई है. जाटों के कुछ संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में गुरुवार (21 दिसंबर) को दिल्ली कांग्रेस कार्यालय के सामने किसान और जाट समाज के द्वारा उग्र धरना-प्रदर्शन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. जिसमें बीजेपी नेता डॉ सतीश पूनियां के आह्वान पर किसान नेता माधोराम चौधरी और वीर तेजाजी सेवा संस्थान के सचिव रामाकिशन खीचड़ के नेतृत्व में डीडवाना और नागौर जिले के सैकड़ों लोग कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर धरना और प्रदर्शन में भाग लिया. अब धीरे-धीरे इसका असर राजस्थान की राजनीति में दिखने लगी है.

माधोराम चौधरी और रामाकिशन खीचड़ ने कहा कि किसान पुत्र उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संसद भवन परिसर के बाहर तृणमूल सांसद द्वारा मजाक बनाना और मिमिक्री करना किसान सरदारी और जाट कौम का अपमान है. उपराष्ट्रपति की मिमिक्री बना रहे तृणमूल सासंद का कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी द्वारा हंसते हुए वीडियो बनाना और भी बड़ा दुर्भाग्य का विषय है. यह सम्पूर्ण किसान कौम का घोर अपमान है. उन्होंने कहा कि धनखड़ किसान पुत्र हैं. 

‘…किसान और जाट समाज नहीं करेगा सहन’
उनके मजाक बनाने का मामला किसान और जाट समाज कभी सहन नहीं करेगा और वक्त आने पर ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम किया जाएगा. यह अपमान सम्पूर्ण किसान और जाट बिरादरी का है. इससे देश में राहुल गांधी, तृणमूल सासंद और मिमिक्री पर हंसने वाले लोगों पर देश में भारी गुस्सा है. इसके लिए राहुल गांधी, तृणमूल सांसद और भद्दा मजाक बना रहे सांसद सम्पूर्ण देश और उपराष्ट्रपति से तुरन्त प्रभाव से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो आन्दोलन और उग्र किया जायेगा.

प्रदेश में चढ़ा राजनीतिक पारा 
उपराष्ट्रपति मिमिक्री का असर राजस्थान की राजनीति में दिखने लगा है. कांग्रेस जहां सांसदों के निलंबन को लेकर शुक्रवार (22 दिसंबर) आंदोलन और प्रदर्शन करने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ रोहित चौधरी, सरपंच पिह अमरचंद जाजड़ा, सरपंच प्रतिनिधि निम्बी जोधा नवरत्न खीचड़, हनुमान चौधरी, मनफूल राहड, मुकेश पुनियां, सुनील बेनीवाल, शंकर गोरा, रामेश्वर छाबा, हरेंद्र चौधरी, पन्नाराम चौधरी, लक्की आचरा, देवाराम लटियाल, विकास चौधरी, अजय जाखड़, ओम सौहू, गोपाल जाखड़ और सैकड़ों लोग दिल्ली में कांग्रेस के कार्यालय पर हुए धरने में शामिल होकर विरोध किया है.

ये भी पढ़ें:

Rajasthan News: ‘उपराष्ट्रपति की मिमिक्री से जाट समाज नाराज,’ बीजेपी विधायक ने कहा- ‘लोकसभा चुनाव में सिखाएंगे सबक’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *